एक सप्ताह के बाद बालाघाट भी होगा बंद - लिल्हारे नगर पालिका द्वारा खाली प्लाट मालिकों के खिलाफ सफाई नहीं करने पर की जाएंगी कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ ४९ वें दिन भी जारी रहा व्यापारी एवं दुकानदारों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लालबर्रा। नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने बिते १० अप्रेल से व्यापार करने के लिए दूसरे स्थान पर विस्थापित किए जाने एवं कॉन्प्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं धरना प्रदर्शन के ४९ वें दिन यानी रविवार को व्यापारियों की पीड़ा सुनने व उनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने पूर्व जिला पंचायत सदस्य उम्मेद लिल्हारे अनिल शर्मा सौरभ लोधी दुर्गा पगरवार सहित अन्य शामिल रहे बारिश के पूर्व वर्षा ऋतु को देखते हुए नगरपालिका द्वारा २७ मई से विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया है जो १५ जून तक चलेगा। इस अभियान के दूसरे दिन २८ मई को वार्ड नंबर ३ व १० में सफाई अभियान चलाया गया। नपा व राजस्व विभाग खाली प्लाट मालिकों द्वारा प्लाट की सफाई कराकर उसमें भरण डालकर बाउण्ड्रीवॉल नहीं बनाया गया तो नपा द्वारा प्लाट मालिक के नाम से कलेक्टर को शिकायत दी जावेगी कि भविष्य में उस प्लाट की खरीदी बिक्री करते है तो बगैर नपा के एनओसी की रजिस्ट्री नहीं होगी और नपा से भवन निर्माण के लिये नक्शा भी नहीं दिया जाएंगा। नगर वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी एवं जिला कबड्डी संघ बालाघाट के संयुक्तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा भगवान हनुमान जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद विभिन्न जिलों से पहुंची कबड्डी टीम के द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया जिनकी उपस्थित अतिथियों के द्वारा सलामी ली गई। जिले की प्रतिभा को मंच प्रदान करने किया बालाघाट टेलेंट की शुरूवात श्याम माल में १ से १५ जून तक नृत्य और फिटनेश के लिए लगेगा समर बालाघाट. जिले में विभिन्न विधाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलने के कारण बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आती है। जिससे जिले की प्रतिभा को मंच प्रदान करने बालाघाट टेलेंट संस्था का गठन किया गया है। केन्द्र व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। जिसमें लक्ष्मी लाड़ली योजना लाड़ली बहना योजना मु यमंत्री कन्यादान योजना कारगर साबित हो रही है। म.प्र सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह १ हजार रूपये की राशि दी जाएंगी। जिसके लिये फार्म भरने का कार्य पूर्ण हो गया है। लाखों बहनों ने अपना पंजीयन कराया है। महिला सशक्तिकरण के लिए शासन ने १ लाख २ हजार ९७६ करोड़ रूपये का प्रावधान है। उक्त जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेत्री लता एलकर ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। बालाघाट नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने की श्रृंखला में वर्षाऋतु के पूर्व मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में १५ जून तक सभी ३३ वार्डों में वृह्द स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जहां नालियों की साफ-सफाई पानी निकासी की व्यवस्था व गंदगी को साफ करने का कार्य नपा कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। जहां नाली में जमे मलबे और कचरे को फायर मशीन के प्रेशर से निकाला गया। रविवार को वार्ड नं. ०३ एवं १० में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं वार्ड वासियों को विकास कार्यों की सौगात दी गई।