क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश मे चुनाव को देखते हुये क्षत्रिय करणी सेना भी मैदान मे उत चुकी है क्षत्रिय करणी सेना आगामी 27अगस्त को भोपाल मे बडा आंदोलन करने कि तैयारी कर रहा क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने पत्रकार वर्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि हमारे संगठन द्रारा 12सुत्रिय मांग है जिसको लेकर भोपाल मे 27अगस्त को क्षत्रिय करणी सेना का महा पड़ाव आयोजीत होने है अधिक से अधिक संख्या मे क्षत्रिय समाज भोपाल पहुचे व कार्यक्रम सफल हो जिसको लेकर हमारा संगठन कि टीमे क्षत्रिय बहुल गांवो का दौरा कर रही डाँ शेखावत ने बताया कि हमारी 12सुत्रिय मांग है कि हमारी समाज को सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कि जाये