दिल्ली से बिहार तक लालू यादव के 15 ठिकानों पर ED के छापे लैंड फॉर जॉब स्कैम में कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने दिल्ली बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़े हैं. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी. राहुल के माइक बंद करने के आरोप पर उपराष्ट्रपति बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं। राहुल के इस बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई है। उपराष्ट्रपति ने गुरुवार को राहुल का बिना नाम लिए कहा कि विदेशी धरती से यह कहना कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं ये एक तरह से झूठ का प्रचार करना है। ये देश का अपमान है। तेलंगाना CM की बेटी की दिल्ली में भूख हड़ताल .तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी के कविता आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल कर रही हैं। वे संसद के बजट सत्र में महिला आरक्षण बिल लाने की मांग कर रही हैं। उनके साथ AAP अकाली दल PDP TMC JDU NCP CPI RLD NC और समाजवादी पार्टी समेत 17 विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद हैं। केंद्र सरकार की घोषणा- रिटायर्ड अग्निवीरों को BSF में मिलेगा 10% रिजर्वेशन केंद्र सरकार ने रिटायर्ड अग्निवीरों के लिए BSF में 10% रिजर्वेशन की घोषणा की है। साथ ही अपर एज लिमिट में भी छूट दी गई है। ये छूट इस बात पर निर्भर करेगी कि अग्निवीर पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का। इतना ही नहीं इन लोगों को फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना पड़ेगा। यह घोषणा BSF जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में अमेंडमेंट के बाद की गई है। ED ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोपहर 2 बजे तक पेश करने का आदेश दिया है। 3 दिन पूछताछ के बाद ED ने 9 मार्च को देर शाम सिसोदिया को अरेस्ट किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट से उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी थी।