राष्ट्रीय
29-Oct-2021

1 रोम में संस्कृत के श्लोकों से प्रधानमंत्री का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन के विदेश दौरे पर इटली पहुंचे हैं। शुक्रवार को उन्होंने राजधानी रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। यहां संस्कृत के श्लोंकों के साथ उनका स्वागत किया गया। यहां वे जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रिटेन ग्लास्गो (स्कॉटलैंड) पहुंचेंगे। यहां वे COP26 क्लाइमेट चेंज समिट में शिरकत करेंगे। 2 जूही चावला ने भरा आर्यन के लिए बेल बॉन्ड क्रूज ड्रग्स केस में पिछले 26 दिन से हवालात और जेल में बंद आर्यन खान आज मन्नत पहुंच सकते हैं। गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनका बेल ऑर्डर सेशन कोर्ट पहुंचा। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए बेल बॉन्ड भरा। इसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे बेल ऑर्डर लेकर आर्थर रोड जेल के लिए निकले। अब अगले कुछ घंटों में आर्यन अपने घर पहुंच सकते हैं। 3 दुर्गा पूजा दंगों पर बांग्लादेश की सफाई बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के दो सप्ताह बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने इसे लेकर सफाई पेश की है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा, हिंसा के दौरान न तो किसी का रेप हुआ और न ही एक भी मंदिर तोड़ा गया। आपसी भिड़ंत में कुल छह लोग मारे गए, जिनमें चार मुस्लिम और दो हिंदू थे। 4 सामने आए फैशन TV के CEO क्रूज ड्रग्स केस में नवाब मलिक के आरोपों के बाद फैशन टीवी के हेड काशिफ मलिक का बयान सामने आया है। शुक्रवार को काशिफ ने कहा कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। समीर वानखेड़े के साथ दोस्ती को लेकर काशिफ ने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानता, न ही मेरी कभी उनसे बात हुई और न ही मैं कभी उनसे मिला हूं। मुझे लगता है कि नवाब मलिक को गलत जानकारी मिली है। 5 कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार की वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक से मौत कन्नड़ फिल्म एक्टर पुनीत राजकुमार का जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। हार्ट अटैक के तुरंत बाद 46 साल के पुनीत को बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। राज्य में सभी थिएटर बंद किए जा रहे हैं। फैंस को काबू में करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे। 6 RBI गवर्नर का कार्यकाल बढ़ा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास अगले तीन साल तक अपने पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को तीन साल बढ़ा दिया है। उनका मौजूदा कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा है। 11 दिसंबर 2018 को उन्हें तीन साल के लिए RBI गवर्नर बनाया गया था। 7 जियो 4G स्मार्टफोन 6,499 रुपए में मिलेगा जियो ने अपने पहले 4G स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट की कीमत की घोषणा कर दी है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए तय की गई है। ग्राहक इस फोन को 1,999 देकर खरीद सकते हैं। बाकी अमाउंट 18 और 24 महीने की आसान EMI पर दे पाएंगे। 8 भारतीय नौसेना की स्टेल्थ वॉरशिप रूस में हुई लॉन्च रूस के कालिंग्राड में यंतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना का वॉरशिप लॉन्च हुआ। इस मौके पर रूस में भारतीय राजदूत डी बाला वेंकटेश वर्मा भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लॉन्च सेरेमनी के दौरान शिप को "तुशील' नाम दिया गया, जिसे संस्कृत में रक्षक कहते हैं। 9 सेफ्टी क्रैश टेस्ट में फेल हुई मारुति बलेनो मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेफ्टी पैरामीटर में फेल साबित हुई है। भारत में बनने वाली मारुति बलेनो में 2 एयरबैग होते हैं। NCAP क्रैश टेस्ट में कार को शून्य रेटिंग मिली है। 1 महीने पहले ही मारुति स्विफ्ट को भी सेफ्टी के लिए जीरो रेटिंग मिली थी। इस तरह 2 महीनों के अंदर कंपनी की बलेनो कार सहित 2 कारें लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फिसड्डी साबित हुईं हैं। 10 प्रोविडेंट फंड के डिपॉजिट पर इस साल मिलेगा 8.5% ब्याज वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड डिपाजिट पर 8.5% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को 6 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के खातों में ब्याज जमा करने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार के इस फैसले को एक तरह से दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, वित्त मंत्रालय से शुक्रवार को इसकी मंजूरी मिल गई है।


खबरें और भी हैं