खेल
07-Feb-2020

1 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला तय हो गया है. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया है. अब खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश का मुकाबला गत चौंपियन भारत से होगा. 2 ऑस्ट्रेलिया में 9 फरवरी को बुशफायर क्रिकेट मैच खेला जाना है. यह चौरिटी मैच है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. मैच की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट करेंगे. 3 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. उसने जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2020 के लिए अपनी टीम में रिटेन किया था, वह चोटिल हो गया है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की. यह खिलाड़ी चोट के कारण श्रीलंका दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गया हैं. 4 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अगले महीने अपने यहां होने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को एशिया इलेवन में शामिल करना चाहता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संपर्क में है 5 ऑस्ट्रेलिया में हो रहे महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लीग मैच में शुक्रवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत के लिए स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मैच काफी अहम होगा।


खबरें और भी हैं