राष्ट्रीय
04-Aug-2023

दंगों के दिन छुट्टी पर रहे SP 200 झुग्गी पर चला बुलडोजर हरियाणा सरकार ने गुरुवार देर रात हिंसा प्रभावित नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंघला का ट्रांसफर कर दिया। वह हिंसा के दिन छुट्‌टी पर थे। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह पर SP नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का जिम्मा दिया गया है। बिजारणिया पहले भिवानी के SP थे और साथ में ADG (लॉ एंड ऑर्डर) के OSD की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। नूंह हिंसा के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने तावडू इलाके में 200 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया। ये कंस्ट्रक्शन अवैध था। ज्ञानवापी का ASI सर्वे शुरू मुस्लिम पक्ष का बहिष्कार इलाहाबाद हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने गुरुवार सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू कर दिया है। इस बार ASI टीम में 61 सदस्य हैं। यानी पिछली बार की तुलना में 40 सदस्य ज्यादा। चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मांग की गई थी कि विपक्षी पार्टियों को गठबंधन के लिए I.N.D.I.A नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाए। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार इलेक्शन कमीशन और कई विपक्षी पार्टियों को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने ED से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले में अगली सुनवाई सितंबर में होगी। सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले लगभग 5 महीनों से जेल में है। दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आई खराबी पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी। कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी का पता चला। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 181 लोग सवार थे।


खबरें और भी हैं