क्षेत्रीय
11-Jun-2020

1 मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 40 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये व्यक्तियों में एक चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं । इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है । ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 286 हो गई है । शहर में अनलॉक के बाद नये हॉट स्पॉट लगातार बन रहे है। 2 कलेक्टभरत यादव ने शांति नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में खोले गये फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सकों को सर्दी,खाँसी, बुखार एवं साँस की तकलीफ वाले मरीजों का परीक्षण तय प्रोटोकॉल के अनुसार ही करने के निर्देश दिये हैं । श्री यादव ने कहा कि फीवर क्लीनिक में आये प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमीटर से भी अनिवार्य रूप से जाँच की जाये ।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान फीवर क्लीनिक की ओपीडी में आये मरीजों की संख्या और उन्हें दिये गये उपचार के बारे में भी चिकित्सकों से जानकारी ली । 3 कलेक्टर भरत यादव ने दमोहनाका के समीप स्थित एकीकृत कोराना कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर यहां कोरोना संबंधी सूचनाओं एवं शिकायतों के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान वेतन न मिलने, वेतन में कटौती, कर्मचारियों की छॅंटनी, स्कूल फीस वसूलने के लिये दबाव डालने तथा आवश्यक वस्तुओं के अधिक दाम वसूलने की प्राप्त शिकायतों के डेटा को भी अद्यतन करने के निर्देश दिये हैं । ताकि ऐसे मामलों में शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही की जा सके। यादव ने निजी हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं से तथा घर एवं दुकानों का किराया चुकाने दबाव डालने संबंधी कोरोना कंट्रोल रूप में प्राप्त होने वाली शिकायतों को कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारियों से तत्काल भेजने के निर्देश भी दिये। 4 ऐसा तय माना जा रहा था कि प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन होते ही व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ बड़े अधिकारी तलवार की धार पर चल रहे थे। इस कड़ी में कलेक्टर का भी नाम लिया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि एसपी का तबादला तो इसलिये हुआ कि उनसे कुछ भाजपा नेता खुश नहीं थे। उन्हें एक पूर्व मंत्री का खास कहा जाने लगा था। अब नगर निगम आयुक्त का भी नम्बर लग गया। उनका तबादला रूटीन बताया जा रहा है। क्योंकि कोई ऐसी वजह भी नहीं है कि निगम आयुक्त को हटाया जाता। एसपी के साथ संभाग आयुक्त भी बदले गये। ऐसी चर्चा है कि नये संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक महेशचन्द चौधरी ननि आयुक्त आशीष कुमार से खुश नहीं थे। 5 आबकारी द्वारा शराब दुकान चलाने के निर्णय से सुराप्रेमी खोज रहे थे कि अब उन्हें सस्ती और अच्छी शराब मिलेगी लेकिन उनके अरमान पर अराजकता, अव्यवस्था ने पानी फेर दिया। कायदे से जिले की सभी देशी-अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन आबकारी कर रही है तो सभी दुकानों में शराब के दाम एक होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। तय दाम से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर आज सुबह चण्डाल भाटा स्थित देशी शराब दुकान में एक जागरुक उपभोक्ता ने ऐसा बखेड़ा खड़ा किया कि आबकारी के अधिकारियों के साथ गोहलपुर, विजय नगर और माढ़ोताल पुलिस को आकर मोर्चा संभालना पड़ा। सेल्समेंन 50 रूपये का पौवा 55 में बेच रहा था। 6 न्यायालय के साथ नगर निगम को गुमराह कर स्थापना अधीक्षक जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर बैठे पांच करोड़ रुपये गबन के आरोपी नरेश शर्मा को नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर गत दिनों हटाकर उसे पुनरू अपर आयुक्त आर.के. शर्मा के स्टेनो के पद पर भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नरेश शर्मा जिनका मूल पद सहायक ग्रेड दो है की तैनाती शिक्षा विभाग से स्थापना में की गई थी। नरेश शर्मा प्रभारी स्थापना अधीक्षक का कार्य देख रहा था। डेढ़ साल बाद नरेश शर्मा को संविदा नियुक्ति प्रकरण में निलंबित कर दिया था और इस मामले में उसकी विभागीय जांच चल रही थी नरेश शर्मा ने कोर्ट को गुमराह करते हुए अधीक्षक का वेतन मान और पद दिये जाने का आदेश करवा लिया था। जबकि कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट कहा था कि आवेदन पर विचार किया जाये। 7 लगभग एक साल तक नगर निगम आयुक्त रहे आशीष कुमार के कार्यकाल में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं रही जिसे उनका कार्यकाल याद किया जा सका। आशीष कुमार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा भर्राशाही स्वास्थ्य विभाग मेें बड़ी। ठेका प्रथा को सबसे ज्यादा इस दौरान बढ़ावा मिला और फिजूलखर्ची के साथ अनाप-शनाप खर्चों के कारण अधिकारी तो मालामाल हो गये लेकिन नगर निगम की माली हालत बिगड़ती गई। कर्मचारी-अधिकारियों में आशीष कुमार तत्कालीन निगमायुक्त वेदप्रकाश जैसी न तो खौफ बना पाये न दिलों में जगह बना पाये। स्वास्थ्य विभाग में भर्राशाही की बढ़ती शिकायतों के बाद भी आशीष कुमार जिस तरह शांत रहे उससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठने लगी थी। 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर पहल करते हुए योजनाओ की घोषणा की थी उसी को लेकर मात्र शक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जीवन शक्ति योजना के तहत महिलाओ को मास्क बनाने के लिए कैंट विधायक अशोक रोहाणी द्वारा कपड़ा प्रदान किया गया था जिससे महिलाओ ने उस कपड़े से 11000 मास्क तैयार किया,जिसे आज विधायक अशोक रोहाणी के कार्यालय में 11000 मास्क को नगर निगम कमिश्नर को भेंट किये गए जहॉ नगर निगम इन मास्को का मेहताना देंगी जो सीधे मास्क बनाने वाली महिलाओं को दिया जयगा,


खबरें और भी हैं