क्षेत्रीय
08-Oct-2020

1 अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा को सम्पूर्ण महाकौशल क्षेत्र में एक एजुकेशन हब बनाने में जुटे जिले के सांसद नकुलनाथ ने जिले में यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ एग्रीकल्चर व हार्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना के सम्पूर्ण व सार्थक प्रयास किये हैं। उंन्होने जिले में संचालित शासकीय विधि महाविद्यालय में प्रवेश सीटों की तयः संख्या 80 से 60 कम किये जाने पर सीटों की संख्या वृद्धि को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरमेन मनन मिश्रा को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सीटो की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र प्रेषित किए है। 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने बुद्धिमतापूर्ण आश्वासनों के माध्यम से मंडी से जुड़े दो हड़तालों को समाप्त करवाया है। जिसमें से एक मंडी के कर्मचारियों को उनके वेतन, भत्ते एवं पेंशन सुनिश्चित करने को लेकर है तो दूसरी मंडी में ही काम करने के इच्छुक व्यापारियों को 50 पैसे मंडी शुल्क करने के आश्वासन को लेकर है।एक तीर से दो शिकार करते हुए सीएम ने स्पष्ट कहा कि व्यापारी बाहर काम करें या अंदर कर्मचारियों का खर्च व मेंटिनेंस तो लगता ही है। और मंडी का मेंटिनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं तनखाह की जिम्मेदारी व्यापारियों के द्वारा दिए जाने वाले मंडी टैक्स पर ही रहने वाली है। आप पर भरोसा करके मंडीशुल्क 50 पैसे कर रहे हैं, और घट बढ़ हुई तो आगे फिर विचार किया जा सकता है। 3 गुरूवार की शाम तक 16 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना पाजिविों क ी पाजिटिव संख्या 1658 हो चुकी है। लेकिन दो लोगों की मौत होने के बाद प्रशासनिक आंकड़ों में 30 मौते हो गई। जबकि अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में भर्ती 343 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 1285 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब भी 178 कोरोना वायरस सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 4 132 साल पुरानी श्रीराम लीला इस बार दस दिवसीय होगी 17 अक्टूबर से किरीट पूजन से शुरू होने के बाद भगवान श्रीराम की समस्त लीलाओं का मंचन शासन की गाइडलाइन के अनुसार होगा। मंच सहित संपूर्ण परिसर को लीला प्रारंभ एवं पश्चात सेनेटाइज कियाजाएगा। मीडिया प्रभारी ऋभष स्थापक ने बताया कि इस बार लीला का मंचन मात्र 20 प्रतिशत कलाकारों के साथ होगा जिसमें छोटी उम्र एवं वृद्ध कलाकारों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं किया जाएगा। 5 नगर निगम की योजना शाखा कार्यालय में अचानक आज बिजली विभाग का लगा हुआ मीटर अधिक वोल्टेज एवं तकनीकी खराबी के कारण जलकर खाक हो गया। आग के कारण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जो काम कर रहे थे वे डर से बाहर आ गए । और बिजलीं विभाग के इतंजार में घंटों बाहर बैठे रहे। 6 नवरात्र एवम ईद मिलादुन्नवी को लेकर कलेक्टर सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर सौरव सुमन, एडीएम, एसडीएम सहित राजनीतिक , सामाजिक, लोगो ने कोरोना संक्रमण काल मे त्योहारों को मनाने के लिए बचाव पर भी चर्चा किये। 7 अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पर हुए भाजयुमो द्वारा किये गए हमले के विरोध में आज शहर युवक कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा । उंन्होने माग की है कि जिन भी लोगों ने हमला किया है उनकी तीन दिनों के अंदर अंदर न्यायिक जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए । यदि ऐसे लोगों को पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो शहर कांग्रेस के सदस्य आगामी समय में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे जिसका जवाबदार प्रशासन होगा। 8 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमले के विरोध में आज जिला एनएसयूआई के सदस्य आशीष साहू द्वारा सभी सदस्यों ने काली पट्टी लगाकर गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन का किया गया। 9 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई 1359 करोड़ रूपये की लागत की 4120 किलो मीटर लंबी 12960 ग्रामीण सड़कों का आज मिन्टो हॉल भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण किया। लोकार्पण में शामिल की गई सभी सड़कें उन जिलों की है जहां उप चुनाव नहीं हैं। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय परकार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंग नागेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके गुप्ता, मप्र ग्रामीण सड़क परियोजना क्रमांक-एक व 2 के कार्यपालन यंत्री,और सरपंचगण उपस्थित थे। 10 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत डुंगरिया में स्वच्छता अभियान के तहत सभी वार्डों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है द्य डूंगरिया सरपंच दशरथ राउत मामा की उपस्थिति में पंचायत के मुख्य मार्गो में एवं सड़क के किनारे फैली हुई गंदगी गाजर घास कचरे के ढेर को एकत्रित कर सफाई की गईं। 11 जुन्नारदेव नगर के मुख्य सड़क मार्ग पर तीन राष्ट्रीय कृत बैंक संचालित है द्य जहां ग्राहकों के लिए कोरोना महामारी से बचने के प्रोटोकॉल पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है द्य स्टेट बैंक ऑफ महाराष्ट्र , ग्रामीण बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन हजारों ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है द्य इस पर डिस्टेंस और मास्क लगाकर बैंक पहुचने की मांग पार्षद अरुणेश जयसवाल, श्याम यदुवंशी सहित अन्य लोगों ने एसडीएम जुन्नारदेव मधुवंत राव ध्रुवे से की हैद्य 12 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में भारत स्कॉउट गाइड ब्लॉक संघ का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्राचार्य किशोर मंगरुलकर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नकुल खापरे द्वारा बुधवार को संपन्न कराए गए, निर्वाचन में विकासखंड छिंदवाड़ा के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शासकीय अशासकीय स्कूल शामिल रहे। जिसमे ब्लॉक संघ छिंदवाड़ा मे सलीम खान अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए 13 फीस जमा करके रसीद देने के लिए एसडीएम अतुल सिंह की फटकार का कुछ ऐसा असर हुआ कि उन्होने अब अपने स्कूल का काउंटर पोला ग्राउंड से स्थानांतरिक करके शिकारपुर स्कूल कर दिया गया है। लेकिन अभिभावकों के शिकारपुर पहुंचने पर उन्हे वहां से वापस पोला ग्राउंड के पास बंद वाले स्कूल ही भेज दिया जाता है। कि वहां के काम वहीं से होंगे लेकिन सोमवार से। दरअसल निर्मल पब्लिक स्कूल ने अपने परिसर के सामने कोरोना क्षेत्र हो जाने के कारण कुछ दिनों के लिए शाला कांउटर को शिकारपुर शिफ्ट कर दिया । जिसके बाद अभिभावक वहां पहुंच रहे हैं 14 स्टेशन में पिछले लगभाग 15 दिनों से केवल 10 परसेंट लाइट ही जलाने के आदेश है लेकिन रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग 1 प्रतिशत बिजली से काम चला रहा है अंदर तो कुछ लाइट है भी, पर बाहर का अंधेरा असामाजिक तत्वो के जमावड़ा का कारण बन रहा है। 15 जिले की समस्त दुकानों के लिए एक बार फिर नए निर्देश जारी हुए हैं। आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिसमें अब समस्त दुकानें रात 8 बजे तक ही खुलेंगी। जबकि केमिस्ट, रेस्तरंा, भोजनालय, राशन एवं खानपान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती है। कलेक्टर सौरव सुमन ने बताया कि रात साढे 10बजे से सुबह 06 बजे तक अकारण आवागमन पर रोक लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।


खबरें और भी हैं