मनोरंजन
02-May-2023

बदन ढकने के लिए इस बार उर्फी जावेद ने चिपकाई पन्नी उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अतरंगी फैशन को देखकर हर किसी का सिर चकरा जाता है. इस बार भी उर्फी जब अपने किलर लुक में सामने आईं तो उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस बार उर्फी पन्नी से अपनी इज्जत को ढकते नजर आई. इतना ही नहीं बदन पर फूलों को इस तरह से चिपकाया कि उनका लुक देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया. सबसे महंगी ड्रेस पहनकर मेट गाला में पहुंचीं ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला 2023 में बॉलीवुड से लेकर कई मशहूर बिजनेसवूमन ने इस इवेंट में शिरकत की.आलिया भट्ट के डेब्यू और प्रियंका चोपड़ा के किलर लुक के अलावा अब सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का क्लासी मेट गाला लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. ईशा ने इस मौके पर ब्लैक कलर के आउटफिट को पहनकर इस इवेंट में चार चांद लगा दिए आर्यन खान के ब्रांड के कपड़े खरीदने चले लोगों का चकराया सिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. आर्यन ने अपने ब्रांड का ऑनलाइन शॉप जैसे ही ओपन किया तो उनके इस साइट पर मौजूद कपड़ों के प्राइज देखकर लोगों का सिर ही घूम गया. इस ऑनलाइन साइट पर जो कपड़े मौजूद हैं उनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे. शॉकिंग! छैयां...छैयां गाते ही पुलिस ने एआर रहमान को रोका दिग्गज सिंगर और मशहूर म्यूजीशियन ए आर रहमान (AR Rehman) के साथ हाल ही में लाइव इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. ए आर रहमान अपने फैंस के पसंदीदा गाने स्टेज पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गा रहे थे तभी अचानक स्टेज पर पुलिस आ गई और कॉन्सर्ट को तुरंत बंद करवा दिया. सोशल मीडिया पर ए आर रहमान के इस लाइव कॉन्सर्ट को अचानक बंद करवाने वाला वीडियो वायरल हो गया


खबरें और भी हैं