क्षेत्रीय
14-Jul-2020

नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है चोरसाखेडी गांव तक तो सिमित था पर अब नसरुल्लागंज सहित वासुदेव ग्राम में भी संक्रमित पाये गए हैं नसरुल्लागंज ब्लालॉ में कुल मरीजों क संख्या 11 हो गई है जानकारी देते हुये बीएमओ मनीष सारस्वत ने बताया कि अब तक तहसील मे पाये गये संक्रमित मरीजों को सीहोर भेजा गया है। वही सभी के परिजनों को होम कोरांटाईन किया गया।


खबरें और भी हैं