क्षेत्रीय
06-Aug-2020

वार्ड चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी: वार्ड परिक्रमा में स्वामी विवेकानंद वार्ड के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर बालाघाट के वार्ड नंबर ४ के स्वामी विवेकानंद में न तो नालियां हैं और न ही कन्हारटोला नाला को अब तक बनाया गया है जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोष है, वार्ड वासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है जिसके बाद नागरिकों ने आने वाले निकाय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। वार्ड की समस्याओं का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंदगी का आलम ये हैं कि कन्हार टोला नाला के समीप लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं। इस वार्ड की आबादी पांच हजार के करीब है इस बार आरक्षण मे इसे सामान्य वार्ड घोषित किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों को कई जगह सड़क नही होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के समय मे समस्या कई गुना बढ़ जाती है। वहीं पार्षद का कहना है कि भूमिपूजन के बाद भी विकास कार्यो शुरू नही हो पाये हैं।


खबरें और भी हैं