फ्लू की तरह कोविड-19 भी पीढ़ियों तक रहेगा ? फ्लू की तरह कोविड-19 भी पीढ़ियों तक रहेगा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-हैदराबाद (Indian Institute of Public Health) के प्रोफेसर जी.वी.एस मूर्ति (Dr. G.V.S Murthy) ने कहा है कि फ्लू की तरह कोविड-19 पीढ़ियों तक यहां रहेगा. प्रोफेसर मूर्ति ने कहा कि विभिन्न राज्यों से उपलब्ध आंकड़ों से यह पता चलता है कि जून के अंत तक दक्षिण और पश्चिम भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है. ट्विटर ने 3 महीने की मोहलत मांगी टूलकिट विवाद और सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर ट्विटर ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सरकार डेडलाइन लागू करने के लिए 3 महीने की मोहलत दे। साथ ही नियमों को लेकर अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में पड़ने को लेकर चिंता भी जाहिर की। रामदेव के खिलाफ FIR की मांग योगगुरू रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का विरोध तेज होता जा रहा है। IMA ने गुरुवार को दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में योगगुरु के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें रामदेव पर महामारी एक्ट, आपदा एक्ट और राजद्रोह समेत दूसरी धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है। व्हाइट फंगस का मामला: फूड पाइप और आंतों में हुई छेद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में व्हाइट फंगस (White Fungus) का ऐसा मामला आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. संक्रमण के बाद उनके फूड पाइप, छोटी आंत और बड़ी आंत में छेद हो गए. जांच में पता चला इन दिक्कतों की असल वजह व्हाइट फंगस है. डॉक्टरों की एक टीम ने 4 घंटे की सर्जरी के बाद छेद बंद किए. इसके बाद मरीज का एंटी फंगल इलाज शुरू हुआ. अब नेज़ल एस्परजिलोसिस का खतरा अभी तीन रंग के फंगस संक्रमण से निजात मिली नहीं थी कि एक और मुसीबत सामने आ गई है. इस बार खबर गुजरात के वड़ोदरा शहर से आई है. जहां पर कोविड पॉजिटिव मरीज और इससे ठीक हुए लोगों में एक और आक्रामक संक्रमण एस्परजिलोसिस (Aspergillosis) के मामले सामने आए हैं. सस्ता हुआ ब्लैक फंगस का इंजेक्शन म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) के बढ़ते संकट के बीच एक अच्छी खबर है. महाराष्ट्र की एक कंपनी ने एम्फोटेरेसिन बी इमल्शन इंजेक्शन्स का निर्माण शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यालय ने दी है. खास बात है कि इस नई निर्माण व्यवस्था के साथ ही इंजेक्शन की दरों में भी काफी कमी आएगी.