क्षेत्रीय
31-Oct-2019

1 ’पड़ोसी जिले नरसिंहपुर के गाडरवारा में साहू समाज के युवक की हत्या के विरोध में छिंदवाडा जिले के साहू समाज ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। बता दे कि गत 28 अक्टूबर को युवक ऋषि साहू पिता जमना साहू की देनवा नदी में लाश मिली थी। जबकि बताया जा रहा है वह अपने साथियों के साथ पचमढी घूमने गया था। आरोप है कि उसके ही साथियों द्वारा उसे मारकर नदी में फेका गया है जिसकी जांच नरसिंगपुर पुलिस ठीक तरीके से नहीं कर रही है इसी संदर्भ में साहू समाज छिन्दवाड़ा द्वारा कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम पर ऋषि साहू हत्याकांड की जांच कराके दोषियों को सजा दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे। 2 यहां गावं से जंगल लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी निस्तारी डिपों खाली है। विडम्बना इस बात की है कि गांव में यदि किसी की मौत हो जाए तो डिपों में इतनी लकडी भी नहीं कि अंतिम संस्कार किया जा सके। यह हाल पश्चिम वनमंडल की सावरी रेंज अंर्तगत आने वाले सावरी डिपो की है। जबकि वन विभाग के अफसर अंतिम संस्कार के लिए लकडियों का रिजर्व कोटा रखने के निर्देश देते रहे है। इसके बावजूद भी पिछले कुछ माह से सावरी डिपो में जलाऊ लकडी नहीं आई है। गांव के स्थिति यह है किसी की मौत होने पर उसे रोहना डिपों से लकडी लानी पडती है खास बात तो यह है कि रोहना डिपों से भी लकडी तभी मिलती है जब तक सरपंच लिखित में न दे। 3 आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा एवं कुंडी पुरा एवं देहात थाना थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से पैदल फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक तिवारी द्वारा शहर के वीर वाले इलाकों में जहां एक ओर दुकानदारों को कैमरे लगाने के लिए समझाइश दी गई साथ ही कोई भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों कंट्रोल रूम एवं डायल हंड्रेड के नंबरों पर फोन करने की हिदायत दी गई 4 -लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट मेंचल रहे अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर और बाबरी मस्जिद का फैसला आने को लेकर पुलिस चौकी सिंगोड़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अमरवाड़ा एस डी ओ पी संतोष डेहरिया अमरवाड़ा एस डी एम मधुवंत राव धुर्वे और चौकी प्रभारी महेंद्र भगत मौजूद थे ।बैठक में सभी धर्म संप्रदाय के लोग उपस्थित रहे।जिसमें एस डी ओ पी संतोष डेहरिया ने उपस्थित सभी नगरवासियों ओर शांति समिति के सदस्यों को आगामी समय में अयोध्या राम मंदिर मामले का फैसला आने वाला है जिसको लेकर न्यायालय के फैसले को सभी को स्वीकार करना है फैसला जो भी हो किंतु सभी को आपस में भाईचारा ओर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। 5 गुरुवार सुबह 9 बजे छिंदवाड़ा निगम के एच ओ अनिल मालवी ने वार्ड दरोगा व सर्पमित्र हेमन्त गोदरे को सूचना दी कि आदिवासी म्यूजियम के सामने एक पेड़ पर अजगर बैठा है, सूचना मिलते ही हेमन्त गोदरे व अतुल तुर्के घटनास्थल पर पहुँचे, ऊंचाई ज्यादा होने के कारण स्काई लेब की मांग की गई जिस पर अनिल मालवी ने तत्काल ही स्काई लेब पहुँचवाई हेमन्त गोदरे वअतुल तुर्के 25 फीट ऊंचाई पर बैठे अजगर को 15 मिनिट की मशक्कत के बाद कुशलतापूर्वक पकड़ लिया व वन विभाग को सौंप दिया गया।


खबरें और भी हैं