क्षेत्रीय
20-Nov-2019

1 जबलपुर में पिछले दिनों धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षो में टकराव की स्तिथि बन गयी थी। जिला प्रशासन की तत्परता के बाद टकराव की स्तिथि पर नियंत्रण किया गया था। जिला प्रशासन ने मंगलवार को दोनों पक्षो के लोगो को पुलिस कंट्रोल रूम बुलाकर दो पक्षो से बातचीत की। जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मिलौनी गंज मछली मार्केट में स्तिथि वर्षो पुराने मंदिर के पास रेलिंग लगाई जाएगी ताकि मंदिर में आस्था रखने वाले लोग वँहा पर शांति पूर्वक पूजापाठ कर सके। इसके अलावा मंदिर के सामने स्तिथ मस्जिद के पास कचरे के ढेर को वँहा से अलग कराया जाएगा ताकि मुस्लिम समाज के लोग वँहा पर नमाज अदा कर सके। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और दोनों पक्षों के बीच आम सहमति पर मुहर लगाई गई। जिला प्रशासन ने कहा कि संस्कारधानी साम्प्रदायिक भाई चारे के लिए जानी जाती है यंहा पर सभी धर्म के लोग शांति और सदभाव के साथ रहकर एकता की मिशाल पेश करते है। दोनों पक्षो से बातचीत के बाद धार्मिक स्थल को लेकर जो मनमुटाव की स्तिथि बन गई थी वो अब खत्म हो गई है। 2 वही पीएम आवास योजना और आपदा राहत राशि पर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा बाढ़ आपदा की राहत राशि सहित केंद्रीय योजनाओं के मामले में केंद्र के व्यवहार पर भी तरुण भनोत ने कहा-केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. पहले तो राहत राशि के नाम पर एक पैसा भी नहीं दिया और अब पीएम आवास के पैसे में भी कटौती कर दी है.अनुदान देने में भी देर की जा रही है. भनोत का कहना है अब बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहिए जिन्होंने इस प्रदेश की जनता से वादे किए थे. यह वही प्रदेश है जिसने 29 में से 28 सीटें बीजेपी को लोकसभा चुनाव में दी हैं.अगर केंद्र सरकार ऐसा ही दुर्व्यवहार मध्यप्रदेश की जनता के साथ करती रहगी तो जनता भी देख रही है ,,,वही सीमित साधनों के बावजूद भी मध्यप्रदेश सरकार जनता के हितों में लगातार काम करती रहेगी और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिलता रहेगा ।। 3 जिला प्रशासन ने आज बुधवार को बड़ी कार्यवाही कर राजस्व की बकाया राशि नहीं चुकाने पर इनकम टैक्स चौराहा स्थित एक भवन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है ।कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर अपर कलेक्टर संदीप जी आर और एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले के नेतृत्व में राजस्व और नगर निगम के अमले द्वारा की गई इस कार्यवाही में मीना आशीष जैन के इस भवन को 3 करोड़ 3 लाख 85 हजार 777 रुपये का न चुकाने पर सील कर दिया गया । इस कार्यवाही के पहले भवन स्वामी को बकाया चुकाने दो बार नोटिस दिए गए थे । अभी हाल ही में दिए गए नोटिस के बाद 50 लाख रुपये का चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया । भवन में कई बड़ी कम्पनियों के ऑफिस किराए पर चल रहे है । जिन्हें भी सील कर दिया गया है । 4 अपनी ससुराल से घर लौट रहा एक युवक मौत की आगोश में समा गया । दरअसल अमखेरा के पास दुर्घटना में गम्भीर हालत में जख्मी राजा केवट नाम के युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि युवक बाइक से जा रहा था और गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे सड़क किनारे मिला।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरें और भी हैं