विश्व व्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए धीरे - धीरे प्रदेश के सभी जिले तैयार हो रहे है। नीमच के बाद अब मंदसौर को भी कोरोना की जांच करने वाली मशीन ट्रूनेट मिल चुकी है। जिला चिकित्सालय के पास टीबी वार्ड में ही कोरोना टेस्ट लैब को बनाया गया हैं जिसमें स्थानीय स्टाॅफ जो कि कोरोना को लेकर परिक्षण प्राप्त कर चुके है उन लोगाे की टीम सेम्पलों की जांच करेगी।इसका शुभारंभ 11 जुन को सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी द्वारा किया जावेगा जांच केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि मंदसौर में ही कोरोना जांच होने से बहुत मदद मिलेगी। अभी तक जांच भोपाल, इंदौर, रतलाम से आ रही थी लेकिन अब मंदसौर में ही जांच होने से पाॅजिटीव मरीजों का उपचार जल्द प्रारंभ हो सकेगा।