क्षेत्रीय
नाबालिक बच्चियों से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद प्यारे मियां द्वारा फ़र्ज़ी सोसाइटी बनाने के नाम पर करोड़ रुपए हड़पने के मामले में मशहूर फिल्म कलाकार रज़ा मुराद श्यामला हिल्स थाने अपने बयान दर्ज कराने पंहुचे। प्यारे मियां द्वारा बनाई गई फ़र्ज़ी सोसायटी के 8 सदस्यों में रज़ा मुराद का नाम भी शामिल था। वहीं रज़ा मुराद ने प्यारे मियां से सम्बंध पर सफाई देते हुए कहा की प्यारे मियां और सोसायटी से उनका कोई तालुख नहीं है। और उनके हस्ताक्षर पूरी तरह से फर्जी है। रज़ा मुराद ने भी फर्जी हस्ताक्षर इस्तेमाल करने के मामले में प्यारे मियां के खिलाफ शिकायत की है।