मनोरंजन
26-Apr-2022

अजय देवगन ने सलमान को लगाया फोन, मांगी परमिशन एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रनवे-34' ईद के कुछ दिन पहले 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजय ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सलमान खान से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज ईद के हफ्ते में हो रही है। इसलिए सबसे पहले अजय ने सलमान खान को कॉल किया था। अजय ने बताया, "सबसे पहले मैंने सलमान खान को कॉल किया और पूछा कि मैंने ये रिलीज डेट अनाउंस की है। तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं है।" सलमान ने कहा, "डॉन्ट वरी मेरी उस हफ्ते कोई रिलीज नहीं है, मेरी फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।" रवि किशन मां को कैंसर की खबर से टूटे भोजपुरी एक्टर रवि किशन अपने अभिनय के साथ ही राजनीति की दुनिया में अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन अभिनेता के लिए यह समय बेहद ही कठिन है। दरअसल उनकी मां कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। इस वजह से रवि किशन इस समय बेहद परेशान चल रहे हैं। उनकी मां का इलाज मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में चल रहा है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि अभी पिछले महीने ही उनके बड़ा भाई का बीमारी के चलते निधन हो गया था। 'केजीएफ- चैप्टर 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स कन्नड़ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शानदार ओपनिंग के बाद, फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर न केवल 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया, बल्कि 200 करोड़ के क्लब में भी अपनी एंट्री सुनिश्चित की। अब अपने दूसरे वीकेंड पर प्रशांत नील की फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का मार्क भी पार कर लिया है।


खबरें और भी हैं