क्षेत्रीय
07-Apr-2023

भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस पर राजधानी समेत प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए । इसी कड़ी में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने सिविल हॉस्पिटल बैरसिया में दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन किया । जहां उनके द्वारा 42 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 18 हमराही साइकिल 4 व्हील चेयर और 11 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए इतना ही नहीं उनके द्वारा एक व्यक्ति को सेलफोन भी प्रदान किया गया । विधायक विष्णु खत्री द्वारा कुल 97 सहायक उपकरण निशक्त जनों को प्रदाय किए गए साथ ही दिव्यांगों को नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा म.प्र रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष ग्रामीण केदार सिंह मंडलोई भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण की उपस्थित रहीं । इसी के साथ महावीर पैलेस बैरसिया में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।


खबरें और भी हैं