1 गुरुवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमण के छह और मामले सामने आये हैं । नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में सब्जी मंडी निवाडगंज निवासी 63 साल का वृध्द, कोरी मोहल्ला हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाली 24 वर्ष की महिला, चैकीताल लम्हेटाघाट निवासी 17 वर्ष का किशोर तथा सेना के तीन जवान शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 717 हो गई है । इनमें से 438 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 262 हो गये हैं । 2 शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र भी बढ़ रहे हैं। शुरुआती दौर में कोरोना की रोकथाम में जुटे सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के कुछ लोग कोविड-19 वायरस की चपेट में आए थे। अब कोरोना पॉजिटिव केस की दर बढने के साथ ही संक्रमण करीब 16 सरकारी और निजी कार्यालयों में पहुंच चुका है। 3 मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश, हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने कोरोना के संक्रमण से आम नागरिकों के स्वास्थ की सुरक्षा के लिये धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों तथा त्यौहारों को लेकर शासन द्वारा जारी की गई नई गाईड लाइन का कड़ाई से पालन करने का मुस्लिम समाज के नागरिकों से आग्रह किया है । मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने अपील जारी कर कहा है कि जुमा के दिन एवं अन्य दिनों में मस्जिदों में पाँच लोग ही नमाज अदा करें । उन्होंने समाज के लोगों से घर में ही रहकर नमाज पढ़ने, मास्क पहनने और एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखने का अनुरोध भी किया है । 4 रेत की कीमत लगातार बढ़ रही है। जबलपुर जिले में रेत का ठेका लेट होने और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक नहीं होने से यह स्थिति बनी है। खामियाजा आम आदमी को उठाना पड़ रहा है। शहर में अभी एक हाइवा रेत का दाम 28 से 30 हजार रुपए है। जहां ठेकेदार ने स्टॉक किया है, वहां से रॉयल्टी सहित करीब 18 हजार रुपए की प्रति हाइवा रेत दी जा रही है, लेकिन कार्यस्थल तक पहुंचने में 10 से 12 हजार रुपए जुड़ जाते हैं 5 भोपाल में प्लॉट फर्जीवाड़ा कर दो करोड़ से अधिक की ठगी मामले में एक साल से फरार रिटायर्ड डीएसपी का बेटा न्यू भेड़ाघाट के होटल में छिपा था। भोपाल क्राइम ब्रांच की सूचना पर तिलवारा पुलिस ने होटल में दबिश दी। तब आरोपी कार से निकलने ही वाला था। टीम ने उसे दबोचते हुए कार जब्त कर ली। 6 रिश्तेदारी के आपसी विवाद में दो दिन पूर्व हुई 6 लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में चैकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मंडला पुलिस अधीक्षक के अनुसार लापरवाही के आरोप में मनेरी पुलिस चैकी प्रभारी और घटना स्थल पर तैनात पुलिस के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है। 7 जबलपुर स्थित गंजताल मोड़ सिहोरा ट्रक ने मोटर साइकल सवार वृद्ध पुरुषोत्तम लाल दाहिया को उस वक्त टक्कर मारकर कुचल दिया, जब वह सब्जी लेने के लिए मंडी जा रहे थे. हादसे में पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर कर लिया 8 वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की महिला विंग द्वारा संचालित किये जा रहे वूमन्स टारगेट वीक के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल मंडल के विभिन्न शाखाओं की महिला पदाधिकारियों एवं महिला रेलकर्मचारियों ने वूमंस पिटिशन पर हस्ताक्षर कर केन्द्र सरकार व रेल प्रशासन के समक्ष मांग रखी. 9 खंदारी नाला ग्वारीघाट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गया, हादसे में सुमित यादव की नीचे दबने के कारण मौत हो गई, वहीं मौसेरे भाई ब्रजेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई. 10 जिले के दिव्यांगों को अब केन्द्र सरकार की डिजिटल योजना के यूनिक आईडी के तहत सरकार विशेष पहचान दे रही है इसमें दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों व प्रमाण-पत्रों का पुलंदा लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। दिव्यांगो के इस यूनिक आईडी की मान्यता न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में होगी। सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगों को इसी आईडी के तहत लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत जिन लोगों के पहले से पंजीयन हो रहे हैं। उन्हें भी अब यूनिक आईडी के लिए दूबारा पंजीयन करवाना होगा ताकि उन्हें सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिया जा सके । आईडी कार्ड बनवाने के लिए जबलपुर में नगर निगम के कक्ष क्रमांक 24 में संपर्क किया जा सकता है।