1 देश में चल रहे कोरोनावायरस संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. इस महामारी के कारण देश के छोटे कारोबारियों (रिटेल ट्रेड) को 100 दिन में 15.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है यह दावा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है. 2 अमेरिका के शीर्ष वेंचर कैपिटलिस्ट एमआर रंगास्वामी का मानना है कि भारत के प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल, ई कॉमर्स और मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के लिए अगले दस साल ‘स्वर्णिम’ होंगे. रंगास्वामी ने कहा कि अमेरिका और भारत सहित कोरोना महामारी पूरी दुनिया में पैर पसार चुकी है. इसके बावजूद भारत को जो निवेश मिला है, वह शानदार है. पिछले कुछ माह में कोरोना महामारी के बावजूद भारत को 20 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश मिला है. 3 मनोरंजन वाले वीडियो बनाने वाली कंपनी टिकटॉक चीन से नाता तोड़ने के बाद लंदन में मुख्यालय बना सकती है. इस संबंध में टिकटॉक की ब्रिटेन सरकार से बातचीत चल रही है. दरअसल, चीन से संबंध होने के कारण टिकटॉक को भारत समेत कई देशों में प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ रहा है. नया मुख्यालय बनाने के लिए टिकटॉक लंदन समेत अन्य शहरों के नाम पर भी विचार कर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी भी शहर के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. 4 निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पूरे वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर रहे हैं. इस दौरान उनकी सैलरी 38.6ः बढ़कर 18.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक कि बीते वित्त वर्ष में ग्रॉस सैलेरी 16ः घटकर 2.97 करोड़ रुपए रही. 5 आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं. जारी किए गए रिफंड में 24,603 करोड़ रुपए का रिफंड 19.79 लाख इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को जारी किया गया. वहीं, कॉरपोरेट टैक्स के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपए दिए गए. कोरोना के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्दी रिफंड लौटाने का काम चल रहा है. 6 अमेरिका में टेक कंपनियों अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है और कहा है कि उन्होंने बिना बताए बायोमैट्रिक डाटा का इस्तेमाल किया. याचिका के अनुसार ऐसा करना बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन प्राइवेसी एक्ट का उल्लंघन है. याचिकाकर्ता ने 3.74 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति मांगी है.