(1) अरुणाचल में भारत और चीनी सैनिकों में झड़प अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिक वास्तविक नियंत्रण रे रेखा पर भिड़ गए. भारत और चीन के सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने-सामने आ गए. कमांडर स्तर की बातचीत के बाद ये मसला सुलझ गया. भारत और चीन दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग के दौरान भिड़ गए थे. झड़प की ये घटना पिछले सप्ताह हुई थी | (2) लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे से आज पूछताछ लखीमपुर हिंसा मामले में आज शुक्रवार को सबकी नजरें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के आरोपी बेटे आशीष मिश्र पर टिकी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद UP पुलिस ने गुरुवार को मंत्री आशीष मिश्र के घर पर समन चिपका दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष को आज सुबह क्राइम ब्रांच बुलाया है | (3) मुख्यमंत्री - प्रधानमंत्री पद पर मोदी के बीस साल कम्प्लीट नरेंद्र मोदी पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहे हैं , वो पहली बार 7 सितंबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे , उसके बाद उन्होंने 26 मई, 2014 को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी , प्रशासक के तौर पर 20 सालों का लंब वक्त पूरा होने पर पीएम मोदी को बधाइयां दी जा रही हैं (4) मुंबई पोर्ट से तकरीबन 125 करोड़ की हेरोइन बरामद मुंबई में जारी क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बीच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारा है। यहां एक कंटेनर से 25 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत तकरीबन 125 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में DRI की मुंबई ब्रांच की छापेमारी के बाद नवी मुंबई के जयेश सांघवी को अरेस्ट किया गया है | (5) आत्मनिर्भर और सक्षम थीम पर मना वायुसेना दिवस आज सुबह गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर 89वां एयरफोर्स-डे मनाया गया , वायुसेना के वीरों ने आकाश में अपना पराक्रम दिखाया। रफाल, मिग और अपाचे ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर जनरल विपिन रावत, नौसेना प्रमुख कर्मबीर सिंह और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड को सलामी दी। (6) अब भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन जाने पर नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन यूनाइटेड किंगडम ने अपनी कोविड-19 यात्रा को संशोधित किया है। अब ब्रिटेन ने कोविशील्ड या अन्य वैक्सीन को लगवा कर यात्रा करने वाले व्यक्ति को क्वारंटीन में छूट दी है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है । (7) आर्यन को बेल या जेल फैसला आज मुंबई में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल मिलेगी या फिर उन्हें 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा, आज इसका फैसला हो सकता है। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन और कुछ अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आज दोपहर सुनवाई होगी । (8) गिरावट के बाद फिर 47 हजार के करीब पहुंचा सोना पिछले दिनों की गिरावट के बाद सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 281 रुपए महंगा होकर 46,885 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। (9) पेटीएम ने नवरात्रि गोल्ड ऑफर लॉन्च किया पेटीएम ने LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए 'नवरात्रि गोल्ड' ऑफर लॉन्च किया है। 7 से 16 अक्टूबर के बीच हर दिन पेटीएम ऐप से सिलिंडर की बुकिंग कराने पर 5 यूजर्स को 10,001 रुपए का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा। ये ऑफर मौजूदा सिलिंडर की बुकिंग पर भी लागू होगा | (10) धमाकेदार जीत के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंची के के आर IPL फेज-2 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। जहां KKR ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच एकतरफा अंदाज में 86 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस जीत ने केकेआर को काफी आगे बढ़ा दिया है |