व्यापार
31-Oct-2020

1 मोदी सरकार के नाम एक बड़ी उपलब्धि की खबर है। केंद्र सरकार ने 351 स्कीम के जरिए 1.70 लाख करोड़ रुपए की बचत की है। यह वह स्कीम्स हैं जिनके जरिए देश भर में सरकार की ओर से पैसे भेजे गए हैं। यह पैसे गरीबों, किसानों, सीनियर सिटिजन आदि को विभिन्न योजनाओं के जरिए भेजे गए हैं। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में 9,567 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले कंपनी को 11,262 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। यानी एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में कंपनी का लाभ करीबन 15 पर्सेंट गिरा है। जबकि इसका रेवेन्यू 128,385 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कपनी का रेवेन्यू एक लाख 48 हजार 526 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू में भी करीबन 15 पर्सेंट की कमी आई है। 3 केंद्र ने कैश वाउचर स्कीम का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका दायरा बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि अब राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के कर्मचारियों को भी एलटीसी फेयर पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के बयान के मुताबिक, एक व्यक्ति को इनकम टैक्स में अधिकतम 36 हजार रुपए की छूट मिलेगी। हालांकि, इसके लिए कर्मचारियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। 4 खेती और इससे जुड़े कामकाज के लिए अगर आपने कर्ज लिया है तो आप को सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया का फायदा नहीं मिलेगा। यानी ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच जो अंतर है, वह आपको नहीं मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने सवाल-जवाब जारी कर कहा कि कृषि से संबंधित गतिविधियों जैसे ट्रैक्टर और फसल पर राहत नहीं दी जाएगी। सरकार ने फैसला किया है कि आपने लोन पर मोरेटोरियम लिया है या नहीं, उस पर जो भी ब्याज पर ब्याज होगा और साधारण ब्याज के बीच अंतर होगा, वह आपको मिलेगा। 5 कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अपने ई कॉमर्स पोर्टल श्भारतईमार्केटश् का लोगो ( प्रतीक चिन्ह) को आज लॉन्च कर दिया है। यह ऑनलाइन खरीदारी के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर सिर्फ और सिर्फ भारतीय प्रोडक्ट्स बिकेंगे। ये एक पूरी तरह भारतीय ई-कॉमर्स पोर्टल है। इस पोर्टल के पीछे मकसद स्वदेशी चीजों को आगे बढ़ाना और चीन के सामानों को बायकॉट करना है। इससे चीन को सीधी चोट पहुंचेगी। पोर्टल का पूरा डेटा भारतीय सर्वर पर ही मौजूदा होगा। इसी साल दिसंबर 2020 ये पोर्टल आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। 6 एक्सिस बैंक ने एक बार फिर से डील से संबंधित नियमों में सुधार कर ज्वाइंट वेंचर बनाने की कोशिश की है। यह ज्वाइंट वेंचर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स के साथ होना है। बता दें कि इससे पहले जो दोनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट था, वह रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक नहीं था। इसी के बाद से एक नई डील बनाई गई है। 7 देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका स्टटैंडअलोन शुद्ध लाभ 11 गुना बढ़कर 6,227.31 करोड़ रुपए रहा। रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने और इनवेंटरी गेन के कारण कंपनी के शुद्ध लाभ में इतनी भारी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 6.78 रुपए का शुद्ध लाभ दिया है। कंपनी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 563.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 8 15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक की रिपोर्ट तैयार कर ली है। 9 नवंबर को यह रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी जाएगी। शुक्रवार को एक बयान जारी कर आयोग ने कहा कि रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। बयान के मुताबिक, इस रिपोर्ट को सौंपने के लिए आयोग ने राष्ट्रपति भवन से समय मांगा था। राष्ट्रपति भवन ने 9 नवंबर का समय दिया है। इसी दिन यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। 9 कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही में यूरो जोन की इकोनॉमी उम्मीद से बेहतर रिकवर हुई है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण इस क्षेत्र की जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। यूरोपियन यूनियन के स्टेटस्टिक्स विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी की शानदार रिकवरी में इटली, फ्रांस और स्पेन की सबसे अहम भूमिका रही। विभाग द्वारा जारी डेटा कि मुताबिक यूरो जोन की जीडीपी तीसरी तिमाही में 12.7 पर्सेंट की ग्रोथ है। इससे पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी में 11.8 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी। 10 कोरोना महामारी के कारण देश में छाई आर्थिक मंदी के बीच दशहरे के दौरान हुई बिक्री ने भारतीय ज्वैलर्स को स्टॉक रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। भारतीयों ने हाल ही में दशहरा उत्सव मनाया, और अब नवंबर में दिवाली और धनतेरस का इंतजार है। मुंबई के एक डीलर ने कहा कि दशहरा बिक्री ने ज्वैलर्स को विश्वास दिलाया। वे अब दिवाली के लिए खरीदारी कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं