सागर के सीएम राइज स्कूल में महिला टीचर और स्कूल का बाबू आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि महिला टीचर ने स्कूल परिसर में सबके सामने ही बाबू को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने का VIDEO भी सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही DEO अखिलेश पाठक ने जांच के लिए टीम बनाकर भेजी है। करणी सेना के नगर मंत्री की सरेआम हत्या नर्मदापुरम के इटारसी में नगर पालिका के सामने शुक्रवार रात करणी सेना के नगर मंत्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सूरजगंज रोड पर 3 बदमाशों ने रोहित सिंह राजपूत (28) और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें से किसी ने चाकूबाजी की घटना का VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई राजधानी भोपाल के गांधीनगर इलाके में शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शासकीय जमीन से कब्जा हटाया गया। इसमें एक गार्डन का स्टेज और बाउंड्रीवॉल बने थे। कार्रवाई के दौरान हंगामा भी हुआ। ऐसे में एसडीएम-तहसीलदार ने पुलिस के साये में कार्रवाई की।