मनोरंजन
21-Jul-2023

सारा अली खान ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए डंडे के सहारे मंदिर से उतरती दिखीं एक्ट्रेस सारा अली खान गुरुवार को कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। सारा अली खान पूरी सिक्योरिटी के साथ बाबा की पवित्र गुफा पहुंचीं। उनके आसपास पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में डंडा है जिसके सहारे वो मंदिर से नीचे उतरते दिख रही हैं। उनके आसपास अन्य श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि सारा अली खान शिव भक्त हैं। उन्होंने पिछले 6 महीने में 4 बार उज्जैन के महाकाल के दर्शन भी किए। इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी रही हैं। महिलाओं के साथ क्रूर हिंसा ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया मणिपुर में हुए कुकी समाज की महिलाओं के साथ क्रूर हिंसा ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस पूरे मुद्दे पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस हरकत की किस लेवल पर निंदा करूं. मैं जितना भी गुस्सा जाहिर कर दूं वो कम ही पड़ने वाला है. अजमेर-92 आज रिलीज कैसे खुला ब्लैकमेलिंग कांड फिल्म अजमेर 92 आज रिलीज हो रही है। इसकी कहानी देश के सबसे बड़े रेप स्कैंडल पर बेस्ड है जो राजस्थान के अजमेर में हुआ था। करीब 250 लड़कियों को उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर महीनों तक रेप किया गया। इस कांड में अजमेर के रसूखदार लोग शामिल थे। जब 1992 में इसका खुलासा हुआ तो पूरा देश सन्न रह गया था।


खबरें और भी हैं