जबलपुर के पनागर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पिपरिया गांव में बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं गांव में करीब डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में बंदरों ने कई महीनों से डेरा जमाया हुआ हैबंदरों के कारण गांव वालों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने वन विभाग और अन्य जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी दी लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक बदरों को गांव से भगाने के लिए कोई भी प्रयास नही किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहा अंतिम चरण पर है उसी तर्ज पर भारत जोड़ो यात्रा की कमान पाटन विधानसभा के कांग्रेस पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के द्वारा 45 दिनों से जारी है जिसका आज कटंगी में समापन हुआ। नीलेश अवस्थी ने कहा कि उन्होंने पूरी विधानसभा में लगभग 900 किलोमीटर की यात्रा की है और लोगो की समस्याओं को सुना है। भाजपा सरकार में पाटन विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की उपेक्षा हुई है मूलभूत सुविधाएं भी पाटन विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को नहीं मिल पा रही है। जबलपुर की एसटीएफ की टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को 12 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है वही मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने एक व्यक्ति मादक पदार्थ स्मैक लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा नगर निवासी एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव रखकर घंटो तक प्रदर्शन किया... मृतक रमन पटेल के परिजनों का कहना है कि उसे झूठे केस में फसाया गया था और उससे कई बार मारपीट की गई.. जिसके चलते उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी.. जबलपुर में कडकडाती ठंड से जहां एक ओर आम रहवासी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। वही शहर की सड़कों और फुटपाथ पर गुजर बसर करने वालों के लिए यह ठंड काफी तकलीफ दे साबित हो रही है। गरीब और असहाय लोगों की समस्या को महसूस करते हुए श्रीमती सुभद्रा मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत पटेल का कहना है कि ठंड की शुरुआत के पूर्व से ही उनके द्वारा गरीबों को कंबल और गर्म पकडे बांटने का काम किया जा रहा था वही सदस्यों का कहना है कि अभी तक उनके द्वारा लगभग 60 कंबल वितरित किए जा चुके हैं और तेज पड़ रही ठंड को देखते हुए यह परोपकार का कार्य आगे भी जारी रहेगा।