जल्द ही ऑफिस में रोजाना काम करने के घंटों में बढ़ोतरी हो सकती है. श्रम मंत्रालय ने एक प्रस्ताव संसद में दिया है, जिसके जरिए ऑफिस में कार्य करने के समय को 8 घंटे से बढ़ाया जाएगा. हालांकि एक हफ्ते में कुल कार्य के घंटों में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं होगा. वहीं छुट्टी भी बढ़ सकती है. मिनिस्ट्री ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य शर्तें संहिता 2020 के मसौदा नियमों के तहत अधिकतम 12 घंटे के वर्किंग आवर का प्रस्ताव दिया है. इसमें बीच में अल्पकालिक अवकाश (प्दजमतअंस) भी शामिल हैं. हालांकि 19 नवंबर 2020 को अधिसूचित इस मसौदे में वीकली काम करने के घंटे को 48 घंटे पर बरकरार रखा गया है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 277.50 अंक ऊपर 44,159.75 पर और निफ्टी 79.60 अंक ऊपर 12,938.65 पर कारोबार कर रहा है। मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी है। बजाज फिनसर्व का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 172 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। जीएसटी के फर्जी चालानों की मदद से इनपुट टैक्स क्रेडिट पास कराने के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए जीएसटी परिषद की विधि समिति ने दो दिन लंबे चले मंथन के बाद कुछ सख्त नियम सुझाए हैं। इनके तहत नए जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में आधार और आधार जैसे दस्तावेजों की अनिवार्यता का नियम जोड़े जाने और दूसरा पुराने जीएसटी धारकों में से जोखिम वाले कर दाताओं की पहचान कर उन पर सख्ती करने के सुझाव हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों आज फिर बदलाव हुआ है। डीजल के दामों में 17 से 19 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल के दामों में अधिकतम 7 पैसे तक बढ़े हैं। बता दें, शुक्रवार को 50 दिन के बाद पेट्रोल तो 41 दिन बाद डीजल के दामों में बदलाव हुए थे। केंद्र सरकार जीएसटी पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर सख्त निर्णय लेने जा रही है। जिन व्यापारियों की आधार पहचान संख्या नहीं है, उनका नया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण तत्काल नहीं हो सकेगा। एक सशक्त पैनल जीएसटी पंजीकरण को बायोमीट्रिक प्रणाली से जोडने पर विचार कर रहा है। इसमें पंजीकरण के समय आधार की तरह बायोमीट्रिक सूचनाओं के आधार पर लाइव फोटो के जरिए जीएसटी पंजीकरण की व्यवस्था होगी। महामारी के दौरान देश में प्रतिदिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स गौतम अदानी हैं। उन्होंने प्रतिदिन कमाई के लिहाज से कई दिग्गजों के पछाड़ दिया है। इसमें रिलायंस ग्रुप के ओनर मुकेश अंबानी और माइक्रोसॉफ्ट के ओनर बिल गेट्स समेत कई अन्य शीर्ष कारोबारी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक 2020 में गौतम अदानी ने अबतक प्रतिदिन 456 करोड़ रुपए कमाए। इस लिस्ट में एलन मस्क टॉप पर हैं। मस्क ने प्रतिदिन 2.12 हजार करोड़ रुपए कमाए। ओला अभी तक राइड-शेयरिंग कंपनी के तौर पर काम कर रही है, जो टैक्सी, किराए की गाड़ी और फूड डिलीवरी सुविधाएं मुहैया करा रही है। हालांकि, कंपनी जनवरी 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतरने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण शुरू करने की योजना बना रही है। गूगल, फेसबुक, ट्विटर जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने पाकिस्तान को अलविदा कहने की धमकी दी है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को ऐलान किया कि अब उनके यहां इंटरनेट के कंटेंट पर सेंशरशिप लगाई जाएगी। जो कंपनी इस नियम को तोड़ेगा उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा, जिसका विरोध किया जा रहा है।