क्षेत्रीय
13-Apr-2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आयोजित की जा रही बैठक अचानक विवाद में बदल गई। और जिला क्राइसिस एवं मैनेजमेंट की बैठक अपने मुख्य उद्देश्य से ही भटक गईँ। दरअसल सोमवार को कलेक्टर द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें दोनों दल के नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेँ इस दौरान जब सांसद प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के बीच कुछ मसले केा लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। विवेक साहू ने आरोप लगाया कि संजय श्रीवास्तव के बैठक में शामिल होने की अधिकारिता पर सवाल उठा दिएं। इस मामले में जिला कांग्रेस क मेटी द्वारा बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि अर्थहीन मुददो पर बहस करके उन्होने मर्यादा लांघते हुए संजय श्रीवास्तव के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग किया। जबकि संासद नकुलनाथ द्वारा ३० मार्च को कलेक्टर को विधिवत पत्र भी लिखकर उनके सांसद प्रतिनिधि होने की जानकारी दी जा चुकी है। बहरहाल बैठक में जहंा कोरोना से बचाव की यह बैठक विवाद की भेंट चढृ गई। जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपने समर्थकों के साथ पहुंचन के कारण सोसल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ। इस मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अपनी बात कही। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे सभी बच्चों के अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से सीबीएससी समेत सभी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों से अब माह मार्च एवं अप्रैल की फीस वसूल नहीं की जाएगी। यहां तक कि स्मार्ट क्लासेस के नाम से जो शुल्क वसूल किया जा रहा था , वह भी नहीं लिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में सख्त निर्देष भी जारी कर दिए गए हैं कि यदि किसी शिक्षण संस्थान के द्वारा दो माह की फीस ली जाती है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई होगी। बता दें कि हाल ही में भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी द्वारा स्कूल की फीस माफ करने के लिए कलेक्टर डाॅ श्रीनिवास शर्मा को एक पत्र दिया गया था। छिंदवाड़ा में पिछले दिनों इंदौर से आए एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उसकी मौत हो चुकी है और उसी के 3 परिजन जिला अस्पताल में आइसोलेट में भर्ती है। जो कोरोनावायरस से संक्रमित है लेकिन फिर भी छिंदवाड़ा शहर के लोग इतने के बावजूद भी सबक नहीं सीख रहे यहां शासन प्रशासन दिन रात मेहनत करके लोगों को जागरूक कर रहा है बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने में जुटा हुआ है वही लोग छिंदवाड़ा की सब्जी मंडी में अपनी जान की परवाह किए बगैर सब्जी लेने की होड़ में लगे हुए हैं बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यहां इतना खतरनाक है कि यदि एक भी व्यक्ति को वायरस संक्रमण हो तो ऐसे में फैलने में समय नहीं लगेगा । और लॉक डाउन का कोई मतलब नहीं निकलेगा छिंदवाड़ा- जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय गेहूं की कटाई को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है जिसकी शिकायत लगातार किसानों द्वारा फोन के माध्यम से की जा रही है ऐसी ही शिकायत खुटिया झांझरिया गांव के किसानों ने की उन्होंने बताया कि उनके काम में हार्वेस्टर मशीन नहीं आने दी जा रही जिसके चलते खेतों में लगाके हूं कट नहीं पा रहा अगर ऐसा ही रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा चौरई रोड पर उमरिया ईसरा से 5 किमी की दूरी पर स्थित इस गांव के किसानों ने फोन के माध्यम से यह शिकायत की प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि किसान हमारा अन्नदाता है और किसान अक्षय देवांश शाह उइके का कहना है किऐसे समय जब हमारे सामने कोरोनावायरस जैसी बड़ी समस्या उत्पन्न है ऐसे में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए इनकी मदद कर खेतों से गेहूं को बाजार में लाने की तैयारी की जाए छिंदवाड़ा - कोरना जैसे इस महामारी के इस संकट में समय मे ओबीसी युवा महासभा छिंदवाड़ा की एक नई पहल 14 वर्ष के युवक उबैद नगर के निवासी चंचलेश रविकिरण में अपने द्वारा जोड़े गए गुल्लक में लगभग 9850 रुपये का भोजन के पैकेट एवं मार्क्स और साथी सैनिटाइजर का वितरण कुसमेली टेकड़ी ,सोनाखर,इंदिरा नगर में किया गया इस अवसर पर ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश सयोंजक दीपक बंदेवार ,प्रदेश संगठन मंत्री कपिल सोनी,अखिल सूर्यवंशी विधानसभा अध्यक्ष,राजेश सराठे,विनय बंदेवार, सुमित नागवंशी,अंकित डेहरिया,मोनू बंदेवार, रानू सेन,सहित अन्य कार्यकता शामिल हुए । सत्कार तिराहा में पुलिस विभाग द्वारा आज सुबह से ही सघन जांच की जा रही है वैसे तो लॉक डाउन जिस दिन से लागू हुआ है उसी दिन से पुलिस द्वारा से लोगों को गैरजरूरी कामो के लिए निकलने से रोका जा रहा है। लेकिन गुलाबरा छेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद और सख्ती कर दी गयी। सोमवार को सील गुलाबरा छेत्र के आस पास से गुजरने वाले लोगो से पूछताछ करके उन्हें जाने दिया जा रहा है । जिले के जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दातलावाडी में गरीब ग्रामीण मजदूरों के घरों में सरपंच वं सचिव के द्वारा राषन पहुंचाया जा रहा है। सरपंच विकास सरेआम ने बताया कि सचिव अनीता मरकाम , पंच रामपाल परते, अर्जुन धुर्वे एवं उनकी टीम द्वारा आटा, चावल, तेल, सब्जी का पैकेट बनाकर सैकडों हितग्राहियों तक पहुंचाया गया है। सिंगोडी इलाहाबाद बैंक में शासन के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन....बैंक प्रबंधन एवं मैनेजर के द्वारा नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां....मीडिया के कैमरे को देख डलवाया गया तुरंत ही गोले में खड़ा होने के लिए चूना....बैंक प्रबंधन ने पहले से नहीं किया किसी भी प्रकार से कोरोना से बचने के लिए कोई इंतजाम बहुत से उपभोक्ता बगैर मास्क के खड़े पाए गए बैंक के सामने....बहुत से उपभोक्ताओं ने नहीं लगाया मुंह में मास्क...नहीं है सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था बहुत लगी भीड़ सोसल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन...बैंक प्रबंधन का कहना जहा कंप्लेंट करना है कर दो...वैसे ही सिंगोडी अस्पताल बना है क्वॉरेंटाइन सेंटर...उसके बाद भी बैंको में लगी भीड़ नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहा है...उपभोक्ता परेशान धूप में खड़े होने को मजबूर है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के भले ही ज्यादा केस सामने नहीं आए हों लेकिन जिले के अंतर्गत नगरीय निकायों द्वारा सेनेटाइजिंग लगातार करवाया जा रहा है। जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा करीब करीब सभी वार्डों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। गांधी गंज का नजारा, जहाँ सोसल डिस्टेंशिंग का उपयोग करना भी लोगो ने जरूरी नही समझा और छिल्लर दुकाने भी खुली रही, आज गांधी गंज का नजारा कुछ इस तरह नजर आया।


खबरें और भी हैं