क्षेत्रीय
10-Jul-2023

समान नागरिक संहिता | EMS TV 10-Jul-2023 #sanatjain #uniformcivilcode #hindinews समान नागरिक संहिता एक सामाजिक मामलों से संबंधित कानून होता है जो सभी पंथ के लोगों के लिये विवाह तलाक विरासत व बच्चा गोद लेने आदि में समान रूप से लागू होता है। दूसरे शब्दों में अलग-अलग पंथों के लिये अलग-अलग सिविल कानून न होना ही समान नागरिक संहिता की मूल भावना है।यह किसी भी पंथ जाति के सभी निजी कानूनों से ऊपर होता है। आइए जानते हैं समान नागरिक संहिता के बारे में जबलपुर एक्सप्रेस के संपादक सनत कुमार जैन से #sanatjain #uniformcivilcode #hindinews #संपादकसनतकुमारजैन


खबरें और भी हैं