1 छिंदवाड़ा की जनता के द्वारा लड़ी जा रही कोरोना की जंग में उनके नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ कहीं से भी पीछे नहीं हैं, वे जहां लगातार शासन के संपर्क में रहकर सारी जानकारी ले रहे हैं वहीं उन्होने पहले तो 11 लाख रुपए जिले को दिए और फिर भी गरीबों के मिलने वाले भोजन में कमी न हो इसके लिए एक बार फिर दो लाख का चेक दिया। इसके बाद 18 मई को लॉक डाउन 4 की घोषणा के बाद फिर कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा दी। उन्होने इस जंग के लिए 50 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता दी है जिसे संपूर्ण जिले में आवश्यकतानुसार व्यय की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों कांगे्रस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहर पांच वार्डों में 1500 किराना किट का भी वितरण किया था। तन मन धन से सेवा में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जनसेवा की नयी मिसाल पेश की है। 2 इंदौर और भोपाल में पढने वाले छिंदवाड़ा जिले के छात्रों क ो विशेष बस द्वारा बुलवाया जा रहा है बस इंदौर से शाम चार बजे चल चुकी है जो 35 बच्चों के साथ भोपाल के 17 बच्चों को लेते हुए सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेगी। बच्चों को इंदौर मे ंएक जगह एकत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि उनकी जांच करके उन्हे छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। और सुबह आने के बाद जांच के बाद उन्हे होम क्वारांटाइन भी किया जाएगा। 3 सौंसर के पिपला नारायन वार में दो पुलिसकर्मियों ने एक गरीब व्यक्ति को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटने के वीडियों के वायरल होने के बाद जिले भर में हडक़ंप मचा हुआ है। वायरल वीडियों में एक पुलिस कर्मी खड़ा है और दूसरा उस व्यक्ति को तब तक मारा जब तक कि वह बेहोश होकर गिर नहीं किया। बताया गया है कि उक्त युवक नानू नशे का आदी है और नशे में कई बार वह ऐसी हरकत भी करता है जो किसी सभ्य समाज के लिए भी अच्छी नहीं कहलाती। गाली गलौच एवं मारपीट भी करता है। कई बार समझाईश के बाद भी वह नहीं माना तो गुस्से आकर पुलिस ने पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पुलिस बल उसे गाड़ी में डालकर ले गया। जिला पुलिस अधिकारियों को जानकारी लगने पर इस मामले में शामिल दोनों पुलिस कर्मी लाइन अटैच कर दिए गए हैं। और जांच एसडीओपी सुरेश सिंह को दी गई है। 4 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी मुकेश चौहान को लॉक डाउन के दौरान काम से हटा दिया गया। और पिछले 14 महीने से उसका बकाया वेतन भी नहीं दिया गया। सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह1992 से नपा में काम कर रहा है जिसकी शिकायत मुकेश के द्वारा एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पुलिस थाना जुन्नारदेव को की गई है। जबकि कर्मचारी का वेतन रोके जाने के संबंध में नगर पालिका सफाई विभाग के प्रभारी सुशील लदरे ने बताया कि मुकेश चौहान के पास स्वीकृति पत्र एवं नियुक्ति पत्र नहीं होने के कारण राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता । 5 पिछले दिनों ग्राम रामाकोना के बिछवी निवासी राजू की लोहे सीमेंट के ट्रेक्टर के नीचे आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्राम पंचायत रामाकोना के पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ द्वारा आज मृतक के निवास स्थान पहुंचकर उसके परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि के पांच हजार रुपए के साथ दो हजार रुपए अपनी ओर से भी दिए। रामाकोना पंचायत द्वारा एक कट्टा गहूं एवं चावल की सहायता दी गई। जबकि उपसरंपच अब्दुल कलाम अंसारी ने बताया कि मृतक के परिवार को संबल योजना के अंतर्गत मिलने चार लाख रुपए की सहायता राशि के लिए प्रकिृया शुरू कर दी गई है जल्द ही वह उसके परिवार को मिल जाएगी। ब्रेक 6 सुबह से ही जंगलों में और पठारों पर बच्चों सहित चले जाते हैं और पत्ते तोड़ते हैं फिर उन्हें 50-50 की गड्डी में बांधते हैं। और पास के गांव में जहाँ भी फ़ड़ लगती है ये ग्रामीण पत्तों का विक्रय करते हैं। इस वर्ष तेन्दु पत्ता का मूल्य 250/-प्रति सैकड़ा है एवं एक परिवार औसतन 2 से 3 सैकड़ा आसानी से एकत्रित कर लेते है जिससे 500रू से 750रू तक की दैनिक आमदनी हो जाती है यह क्रम लगभग 1 से 2 सप्ताह तक चलता है। हजारों परिवार साल भर तेंदू पत्ता की तुड़ाई सीजन का इंतजार करते हैं, क्योंकि इन्हीं एक दो महीने में ग्रामीणों की अच्छी आमदनी हो जाती है, तथा ये संग्राहक बाद मे लाभांश के भी हकदार होते है। यूँ तो पत्ते पूरे साल पौधों में रहते हैं लेकिन जेठ माह में ही इनकी तुड़ाई होती है। क्योकिं इसी माह में ही टूटने वाले पत्तों की बीड़ी बनती है 7 नवेगांव उपार्जन केन्द्र में किसानों को नहीं भेजा जा रहा है एसएमएस, न ही उन्हे गेहूं लाने के लिए कहा जा रहा है उपार्जन केन्द्र से परेशान होकर अब किसान शिकायत कर रहे हैं। देवी राम यदुवंशी बदनूर, संतोष यदुवंशी बदनूर , संभा यदुवंशी बदनूर, एवं सरवन यदुवंशी बदनूर का सैकड़ों क्विंटल गेहूं पंजीकृत है और वे गेहूं बेचकर अगली खेती की तैयारी करना चाहते हैँ लेकिन उन्हे सोसायटी के द्वारा गेहूं लाने के लिए मना किया जा रहा है। जिसका कि किसानों शाखा प्रबंधक को एसएमएस नहीं आने की शिकायत की है 8 कलेक्टर एवं प्रषासक नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं कमिष्नर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा राजेष शाही के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कुल 7600/- रू0 का चालान करते हुयंे जुर्माना किया गया। तथा मास्क पहनने की हिदायत दी गई। कोरोना संक्रमण -19 के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुयें यह कदम उठाया गया। उक्त कार्यवाही मंे नगर पालिक निगम टीम में नरेन्द्र मोहोड, गोपाल कराडे, अमित सारवान, अनिरूद्ध बैस एवं दुर्गेष वर्मा शामिल रहें। बता दे कि इसके पूर्व भी निगम द्वारा 15, लोगो से 1500 ओर 91 लोगो पर कायवाई करते हुए बिना मास्क पहने हुये लोगो से 10700 रुपये वसूल किये 9 कहीं पर लोग मास्क लगाने और सोसल डिस्टेंसिंग से बच रहे हैं तो कुछ लोगों द्वारा नकद रुपए लेते हुए भी सेनेटराइज किया जा रहा है। जिले के मोहखेड विकासखण्ड के उमरानाला में संचालित दादाजी ट्रेडर्स दुकान में उपभोक्ताओं से सीधे हाथो में पैसे न लेने की बजाय दुकान के सामने एक सेनेटाइजर डिब्बा रखा गया है.जिसमें उपभोक्ता से डिब्बे पैसे डलवाये जाते है। 10 चौरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत परसगांव सोसाइटी के संचालक द्वारा किसानों को फर्जी तरीके से बिल लगाकर ठगा जा रहा है। बताया गया है कि शासकीय रेट डीपी खाद का मूल्य 1073 रुपए है पर सोसाइटी मैनेजर व उनके कर्मचारियों की मिलीभगत से आम किसानों को 1225 रुपए ऐठें जा रहा है जबकि प्रबंधक अशोक शर्मा से बात करने पर उन्होंने भी संचालक के गवर्नमेंट रेट की जानकारी नहीं होने की बात कही। परस गांव ग्रामीणों ने सोसायटी संचालक व उनके कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 11 जिले में आदिवासी छात्रावास में रह रहे करीब175 मजदूरों को उनके राज्य उत्तरप्रदेश भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर ली है। देर रात उन्हे विशेष बसो के द्वारा भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा वहीं से उन्हे ट्रेन के द्वारा उत्तरप्रदेश भेजा जाएगा। एडीएम राजेश बाथम ने बताया कि भोपाल से उन्हे ट्रेन की सुविधा दी जा रही है जिसके लिए उन्हे पहले भोपाल भेजा जाएगा। वहीं एक सिवनी में मिले एक कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद छिंदवाड़ा में भी हडक़ंप मचा हुआ है। दरअसल सिवनी में मिला कोरोना संक्रमित अपने जिन चार साथियों के साथ वापस आया था वह तीन साथी छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा एवं हर्रई के ही थे। जिला प्रशासन की जानकारी में आते ही चारों को क्वारांटाइन सेंटर सेल्टर होम में रखा गया है। और उनके सेंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए है। हालांकि मजदूर स्वस्थ बताए गए हंै लेकि न एक अन्य जानकारी के अनुसार सिवनी के कारीरात निवासी मजदूर के चौरई में भी रूकने की खबर है जिसकी पुष्टि जिले के अफसर नहीं कर रहे हैं।