1 पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह तयः समय पर प्रदेश सहित छिंदवाड़ा जिले में हनुमान चालीसा का पाठ किया । प्रदेश की सुख शान्ति और सम्रद्धि के साथ भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर के शिलान्यास के एक दिन पूर्व स्वयं पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूजन किया। इसके अलावा आज जिले भर में हुनमान चालीसा का गुंजायमान होता रहा। निर्देशो के तहत ग्राम रोहना कला में पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवम पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा आज शंकर भगवान के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों ने भाग लिया स्वयं दीपक सक्सेना ने भगवान की पूजन अर्चन कर सुंदरकांड का पाठ भी किया। 2 अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होने जा रहा है । पूरा शहर सजाया गया है, इसी उपलक्ष्य में जिला भाजपा कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे । नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंहए महापौर कान्ता सदारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा मे 05 अगस्त को सुबह 10.30 बजे सुंदरकाण्ड का पाठ के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी का पूजन अर्चन के पश्चात् मिष्ठान वितरण किया जाएगा ।हिन्दू उत्सव समिति ने इन अवसर पर लोगो को झंडे एवम पम्लेट का वितरण किया। समिति के विजय पाण्डेय ने बताया कि 5 हजार से भी अधिक झंडे बनवाये थे पर लोगो के उत्साह के आगे वे भी कम पड़ गए। 3 नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर एवं श्री राम मंदिर महासंघ चौबे बाबा के पूजन के उपरांत सदियों पुराने कौमी एकता के प्रतीक ऐतिहासिक पर भुजरिया को परंपरागत रूप से मनाया गया। भुजलिया उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं संरक्षको के द्वारा का प्रथम श्री बड़ी माता जी के पूजन उपरांत पांच दोनों को समिति के 5 सदस्यों के द्वारा परंपरागत मार्ग से होते हुए बड़े तालाब में भुजलिया का विसर्जन किया। इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस मौके पर समिति के संरक्षक राजू चरणागर, कस्तूरचंद जैन सतीश दुबे ला ला अरविंद राजपूत, कृष्ण गोपाल सोनी पप्पू , संतोष सोनी, पूर्व पार्षद नसीमुद्दीन खान समिति अध्यक्ष अजय चरणागर,सचिव कुशल शुक्ला समल्लित थे। 4 सावन का महीना समाप्त हुआ और भादो का महीना लगते ही बारिश शुरू हुई तो लोगो को गर्मी और उमस से राहत मिली। आज जमकर हुई बारिश के बादजहा नाले उफना गए, जगह जगह पानी भर गया, वही उमस गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। 5 जिले के जुन्नारदेवग्राम पंचायत डूंगरिया में खाद्य विभाग की लापरवाही से एक नही तीन तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि वे सभी जिंदा है। दरअसल बीपीएल में नाम काटने और जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है जिसमे सर्वे किया गया और उचित मूल्य राशन दुकान डूंगरिया में पात्र अपात्र लिस्ट लगाई गई ।जिसमें डूंगरिया बस स्टॉप निवासी आत्माराम पिता रामप्रसाद आदिवासी जो आंख से विकलांग है । आत्माराम का राशन दुकान पर लगी हुई सूची में अपना नाम मृत घोषित पाने पर वह गरीब परेशान हो गया ।वह अति गरीबी रेखा कार्ड में वर्षों से योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है।वह पात्रता रखता है लेकिन डूंगरिया पंचायत के नुमाइंदों की लापरवाही से एक नहीं 3 लोगों को मृत घोषित कर दिए। 6 जिले में कोरोना संक्रमितों में देर शाम तक सिर्फ एक और मिलने की जानकारी मिली। सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 197 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, और 113 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है । वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 82 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। अभी भी 235 जांच लंबित है। 7 परासिया विधानसभा के ग्राम जाटाछापर मैं कौमी एकता समिति ने राम मंदिर निर्माण पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा ज़िले के सांसद नकुल नाथ के आदेश अनुसार जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष जमील खान और गांव की सरपंच सहित कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया एवंअयोध्या में राम मंदिर बनने का स्वागत किया इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर कार्यकर्ता मौजूद थे। 8 जुन्नारदेव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ के आव्हान तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पर्यवेक्षक राजीव तिवारी एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जुन्नारदेव विधानसभा एवं ब्लाक जुन्नारदेव में समस्त कांग्रेसजनों के द्वारा अपने अपने घरों में एवं समीप के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। सभी कांग्रेसजनों ने मंदिर निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा 11 चांदी की ईंटे भेंट किये जाने पर भी अपार हर्ष व्यक्त किया,। समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से विधायक सुनील उईके एवं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी द्वारा कृतज्ञता व्यक्त की गई। 9 जिले भर में काँग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों एवं मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। काँग्रेस के हनुमान चालीसा का करने वालो में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, मिलिंद नाडकर, राकेश मरकाम, दिनेश डेहरिया, निखिलेश चरण दुबे, कमल राय, कमल मदान, शेषराव उइके, आदि सहित काफी सँख्या में कार्यकर्ता शमिल रहे। 10 सौसर नगर के साथ- ग्राम बेरडी,लोधिखेड़ा,रामाकोना,रिधोरा, पिपला नारायनवार,बोरगाव मोहगाव हवेली में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों अनुषांगिक संगठनों के द्वारा हनुमान मंदिर एवं अपने घरों में भगवान बजरंगबली का गुणगान करते हुए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पठन किया गया,। विधायक निवास में हुए आयोजन में विधायक विजय चौरे पत्नी प्रतिभा चौरे अरविंद डहाके,सजय ठाकरे,सीमा ठाकरे,लता कुरोठे, आदि मौजूद रहे। 11 जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बदनुर के बाजार चौक मे जगह जगह गन्दगी है हैण्डपम्प के पास गन्दगी से बदबू आती है पर लोग मजबूरी मे पानी पी रहे है ।बाजार क्षेत्र मे खराब पानी निकासी की नाली से पिने के पानी की पाईप लाईन है जिसके करण दूषितत पानी ग्रामीणों को पिना पडता है ।इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा नाली खोल कर छोड दिया गया जिससे अवागमन करनेवालो के साथ कभी भी हादसा हो सकता है । 12 शहर में बारिश होने के बाद ग्रामीण छेत्र सोनपुर सारसवाडा एवम पी एम आवास की रास्ता बंद हो जाती है। शहर का गंदा पानी बेल बाजार के पास चौहारी से होते हुए निकलता है। लेकिन यहां की सफाई नही की जाती। जिससे कचरे के साथ पानी सड़क व पुलिया के ऊपर से निकलता है । पिछले साल इन्ही दिनों इसी नाले से एक युवक आलू मदराह कार सहित भ गया था फिर भी न तो निगम प्रशाशन सावधान हुआ और न ही जिला प्रश्शन । कि उफनाते नाले से लोग निकलने का प्रयास न करें। 13 मंगलवार को विधायक विजय चौरे के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कक्षा 12वीं में टॉप करने वाली ग्राम कच्चीढाना में कु.मनस्वीनी सुमलोधन सहारे और ग्राम घोटी में पल्लवी चिपड़े का सम्मानकरते हुए अभिनंदन पत्र दिया । इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बावीसटाले, महेन्द्र चिपड़े, विवेक महाजन, सुखदेव बल्कि, हर्षल पिंगले, उपस्थित थे, 14 बुधवार को भुजरिया पर्व के उत्सव पर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके के द्वारा बुनकर वार्ड में पहुंचकर नव विवाहित महिलाओं को सुहाग सामग्री का वितरण कर भुजरिया पर्व की बधाइयां दी गई 15 वार्ड 29 में युवा कांग्रेस नेता राहुल मालवी के नेत्रत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा कबीर बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालिसा का पाठ किया गया, पाठ के पश्चात पूजन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान राहुल मालवी, रोशन इंगले, सचिन प्रजापति, देवेन्द्र साहू, नरेश गढ़ेवाल, रोहित मालवी, जगदीश भाई, पअपु भाई, हर्ष डोंगरे, प्रदीप अम्बुलकर एव मनीष गढ़ेवाल, मनीष परते, किशोर परते सहित बढ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता और छेत्र वासी उपस्थित थे।* 16 जुन्नारदेव शासकीय सामुदायिक केंद्रमें बारिश के दिनों में अक्सर ही इंजेक्शन रूम, बेंडीज रूम ,लैब रूम में पानी भर जाता है । जिसके कारण एएनएम सिस्टर, लैब टेक्नीशियन , ड्रेसर, परेशान हो रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी मरीजो को छोड़कर रूम का पानी निकालने में लगे रहते हैं। हॉस्पिटल के जिम्मेदार पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। 17 एक पौधा प्रभु श्री राम के नाम,, का अभियान चलाकर भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास के दिन श्रीराम नाम सेवा समिति द्वारा पौधरोपण की अपील किं गयीं । उनका कहना है कि श्रीराम ने 14 वर्ष पेड़ो के कंद मूल के सहारे ही काटे आज इनकी भी सखत जरूरत है इसलिए हमें इस तारीख को युगों तक अविस्मरणीय बनाना चहिये, समिति के राज साहू ने बताया कि भव्य वृक्षारोपण की तैयारी की गई है 18 आगामी समय की तीज त्योहारों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा छोटे तालाब के कुंडों की सफाई अब शुरू की गई है। इस तालाब में पूजन अर्चन के साथ मूर्तियो और भुजलिया का विसर्जन किया जाता है कई दिनों से यह कुंड गंदगी से लबालब भरे हुए थे। लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन जागा और फिर अब उसकी साफ सफाई करवाई जा रही है 19 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा आज एवं कल गुरुवार को श्री राम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा ..इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायँगे।इस संबंध मे जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि आज गांधी गंज श्री हनुमान मंदिर को भगवा रंग से सजा कर हलवे का भोग एवं भंडारे का आयोजन के साथ ही भव्य आतिशबाजी एवं श्री राम धुन का निरंतर डीजे साउंड में चलाई जाएगी । श्री शुक्ल ने बताया कि इसी तार्यतम में अगले दिन गुरुवार को कुसमेली मंडी प्रांगण को भगवा रंग से सजा कर मंडी परिसर स्तिथ श्री हनुमान मंदिर में हलवे का भोग एवं भंडारे किया जाएगा तथा राम धुन के साथ श्री रामरक्षा स्त्रोत सभी को निःशुल्क वितरित की जाएगी।साथ ही संघ द्वारा निवेदन किया गया है कि इस गौरवपूर्ण दिन को ऐतिहासिक बनाते हुए सभी अपने अपने घरों को दिये के प्रकाश से रोशन करे। 20 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी को शोक श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि यह समाचार सही है मुझे मनमोहन शाह जी के निधन से गहरा आघात लगा है उनके आकस्मिक निधन से जनजाति समाज ने उनके लिए संघर्षरत एक ऊर्जावान कर्मठ जुझारू युवा नेता खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति होना संभव नहीं है । 21 गणराज्य शोशल वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष डॉ चन्दकान्त विष्वकर्मा , ने लोगो से अपील की है कि वे इस अवसर पर घर घर दीपक जलाए। 22 वार्ड 17 में ऐसी नाली बनाई गई जिस से पानी निकलना तो दूर उल्टे घरो में ही जाना शरू हो गया। मंगलवार की बारिश में निगम के द्वारा बनाये गए नाले की पोल खुल गई जिसमें बारिश के पानी से पहले तो सड़क में पानी भरा फिर घरो में घुसने लगा। ठेकेदार देवेंद्र धनोरिया और इंजीनियरो की जुगलबंदी अब वार्ड वासियों को भारी पड़ रही है। जबनालियों से पानी नही निकलता है तब रहवासियो को ही बाहर निकलकर नाली में घुसकर बन्द नाली के जाम खोलने पड़ते है। 23 कोरोना के कारण स्कूल बंद है जिसके कारण बच्चों की नियमित पढ़ाई प्रभवित न हो इसके लिए राज्य शिक्षा केन्र्द ने निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग एवम जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा हमारा घर हमारा स्कूल अभियान शुरू करके घर मे ही पढ़ाई जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया। जिसके लिए 5 शिक्षकओ की टीम अपने अपने छेत्र में पहुचकर निरीक्षण भी करती है। इस पढ़ाई की जांच नोडल अधिकारी एवम जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश एवम जिला शिक्षा केन्द्र समन्वयक जीएल साहू द्वारा समय समय पर की जाती रही है। नोडल अधिकारी नागेश ने बताया कि जिले में शिकन की गतिविधियों के नए आयाम दिया जा रहा है ताकि बच्चों में अभ्यास बना रहे।