मनोरंजन
06-Jun-2023

शाहरुख के हमशक्ल को देख हैरान हुए फैंस बिल्कुल 90 के दशक के शाहरुख लग रहे हो बिल्कुल 90 के दशक के शाहरुख लग रहे हो दुनिया भर में कई मशहूर सेलिब्रिटीज के हमशक्ल देखने को मिलते हैं। गोविंदा और दीपिका के बाद शाहरुख खान का एक और हमशक्ल देखने को मिला जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। खुद को छोटा शाहरुख बताने वाले इस शख्स का नाम सूरज कुमार है। सूरज अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सूरज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हूबहू 90 दशक के किंग खान लग रहे हैं। वहीं हेयरस्टाइल वैसे ही कपड़े जिसके देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। प्री-रिलीज इवेंट से पहले तिरुपति बालाजी पहुंचे प्रभास एक्टर प्रभास कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर आदि पुरुष जल्द रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मंगलवार को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट से पहले प्रभास तिरुपति में तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की। सोशल मीडिया पर प्रभास का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। नाटू नाटू गाने पर यूक्रेन आर्मी जवानों का डांस यूक्रेन आर्मी के कुछ जवानों ने फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग गाने ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे यूक्रेन के माइकोलाइव शहर में शूट किया गया है। लिबरल डेमोक्रेटिक लीग ऑफ यूक्रेन (LDLU) की वाइस प्रेसिडेंट जेन फीडोटोवा ने इस वीडियो को शेयर किया। बाद में फिल्म RRR के ऑफिशियल अकाउंट से भी इसे शेयर किया गया।


खबरें और भी हैं