1. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर लॉक डाउन और कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यों की डीटेल गिनाई गई। प्रेस वार्ता में विहिप के पदाधिकारी मौजूद रहे। 2. कोरोना मरीजों की ताजा हालत को लेकर आ शहर कांग्रेस ने व्यवस्थाओं की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यायल में प्रदर्शन किया । कांग्रेस का आरोप है निजी अस्पताल सत्त्ता पक्ष के साथ मिलकर जनता को लूट रहे हैं। 3. संस्कारधानी जबलपुर के फिशरमेन ने आज एक ज्ञापन डिवीजनल कमिश्नर को सौंपा । ज्ञापन में आरोप है कि मछली विभाग द्वारा पट्टा आवंटन में खुली गुंडागिरी की जा रही है। गैर मछुआ जाति के लोगों को तालाबों के पट्टे बंाटकर उन्हें लाभ कमाने का मौका दिया जा रहा है। मछुआ जाति के लोगों को योजनाओं की सूचना दी ही नहीं जाती है। यदि न्याय नहीं मिला तो फिशरमेन कांग्रेस कड़े कदम उठायेगी। 4 पिछले 6 माह से पूरा विश्व और पूरे भारत के विभिन्न प्रान्तों के करोड़ों नागरिक कोरोनो वैश्विक महामारी से बुरी तरह से जकड़े हुये हैं, गरीब एवं कई मध्यम परिवार के लोगो के सामने रोजी रोटी के लाले हो गए है ऐसी विषम परिस्थितियों में भी मदद करने की बाजय इस संस्कारधानी के शिक्षा के मंदिर गरीब, मध्यम वर्गीय, परिवारों से लूटने के नए नए तरीके इजात किए जा रहें हैं। इस विषम परिस्थितियों में मदद तो बहुत दूर की बात स्कूल प्रबंधन लगातार बच्चों के भविष्य का हवाला देकर अभिभावकों से विभिन्न माध्यमों से ट्यूशन फीस के नाम पर उगाही में लगा हुआ है । इन सारी बातों को लेकर हिन्दुत्व की विचारधारा से जुड़े युवा समाजसेवी सचिन गुप्ता भगवा रक्षा दल के सरंक्षण में निजी स्कूलों के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं। 6. जबलपुर में कोरोना की चैन को तोडने के लिए अब व्यापारी आगे आए है, आज भी शहर के मुकादमगंज व सराफा बाजार के व्यापारियों ने संडे से स्वेच्छा से दुकानें बंद कर लॉक डाउन किया. वहीं दवा व्यापारियों ने भी कोरोना की चैन को तोडने के लिए दुकानों का समय कम कर दिया है. आज सोमवार को भी मुकादमगंज व सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, व्यापारियों ने घरों में रहकर अपना समय व्यतीत किया है. हालांकि व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से किए गए लॉक डाउन को लेकर यह भी हल्ला रहा कि जबलपुर में फिर से लॉक डाउन होगा। 7. आगामी तीन माह बाद शहर की सड़कों पर 50 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएँगी। इन बसों से जहाँ डीजल की बचत होगी वहीं प्रदूषण में कमी भी आएगी। एक इलेक्ट्रिक बस 75 मिनट की चार्जिंग पर 220 किमी की दूरी तय करेगी। केन्द्र सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ हैवी इंडस्ट्री गाइडलाइन के तहत प्रत्येक बस के लिए 45 लाख की सब्सिडी मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक इलेक्ट्रिक बस के संचालन पर प्रति किमी 60 रु. खर्च आएगा। इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन ग्रॉस कॉस्ट कांट्रेक्ट मॉडल से होगा। इसका ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम फेम-2 योजना के तहत होगा। 8 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित एवं एक कर्मचारी के कोरोना संदिग्ध पाये जाने के कारण विवि 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक आंशिक रूप से बंद रहेगा। प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए गोपनीय एवं ऑनलाइन प्रकोष्ठ के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उपस्थिति दर्ज करानी होगी।अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी श्वर्क फ्रॉम होम्य के माध्यम से कार्य करेंगे एवं आवश्यकता होने पर कार्यालय आएंगे। शिक्षण विभागों में प्रवेश एवं सीबीसीएस परीक्षा हेतु विभागाध्यक्ष ऑनलाइन के माध्यम से प्रक्रिया सम्पादित करेंगे एवं आवश्यकता होने पर ही विभाग आएंगे। 9 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब तेजी से बढ़ रहे हैं, हर मरीज पर ध्यान देना जरूरी है। जो पेशेंट हॉस्पिटल में हैं उन्हें तो डॉक्टर देख ही रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में मरीज घरों में भी हैं। इन मरीजों पर लगातार नजर रखी जाये। चिकित्सक पूरी सावधानी बरतें और हर दिन वीडियो कॉल करके इन मरीजों से बात करें। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये।उन्होंने रविवार की सुबह दमोहनाका स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टेली मेडिसिन सेंटर से वीडियो कॉलिंग के जरिये होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से बात की। कलेक्टर ने कहा कि घर में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल कॉल सेंटर में फोन लगायें। एम्बुलेंस और अस्पताल में भर्ती करने जैसी व्यवस्था तत्काल की जायेगी। 10 कोरोना वायरस के संक्रमण का मेडिकल अस्पताल में मरीजों के बीच श्नेगेटिव और पॉजीटिव्य होने का ऐसा खेल चल रहा है, जिसमें मेडिकल प्रबंधन की कारगुजारी सामने आ गई है। अस्पताल के आईसोलेटेड वार्ड में कई ऐसे मरीज भर्ती हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मरीजों ने चीख-चीख कर यह कहा है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी उन्हें भर्ती किया गया। इसमें युवा वर्ग से लेकर वयोवृद्ध भी शामिल हैं। मरीजों ने यह भी बताया है कि कोरोना मरीजों के लिए सरकार के द्वारा किए गए दावे-वादे फेल हो गए हैं, अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसोलेटेड वार्ड की हालत खराब है। सुविधाओं के अभाव में यहां भर्ती मरीज अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी हुए दो वीडियो में मरीजों ने इस बात का खुलासा है कि अस्पताल में उनकी कोई भी जांच नहीं की गई है। कोविड सेंटर से उन्हें पॉजीटिव बताया गया था, मैसेज नेगेटिव का भेजा गया है। अस्पताल में सेनेटाइजेशन, गर्म पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है 11 शहर के प्रख्यात डॉ. क्षितिज भटनागर की आज भोपाल में मौत हो गई है। वे भोपाल में कोरोना का इलाज कराने गए थे। उनके स्वर्गवास पर डॉक्टर्स में शोक की लहर छा गयी है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढने के साथ सरकार के उपचार के संसाधन कम पडने लगे हैं। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में गम्भीर कोरोना मरीजों को उपचार मिलना मुश्किल हो रहा है। इसकी बड़ी वजह अस्पतालों में आइसीयू बेड की सीमित संख्या का होना है। सीरियस एक्टिव केस में वृद्धि से मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों के कोविड आइसीयू फुल हो गए हैं। कुछ कोविड आइसीयू में एकस्ट्रा बेड लगाने के बाद भी भर्ती होने के लिए संक्रमितों की वेटिंग समाप्त नहीं हो रही है। 12 इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के चिकित्कों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा। आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों संग मारपीट भी की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर किया शांत। साथ ही परिजनों के आरोप की जांच भी शुरू। उधर अस्पताल प्रशासन ने ओमती पुलिस को बताया किकांचघर निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। जब स्वजन को बताया, तो वह नाराज हो गए और विवाद करते हुए अस्पताल कर्मचारी गनपत प्रजापति के साथ मारपीट की। गनपत के सिर में गंभीर चोटें आई है। मामले की शिकायत पर ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है 13 रांझी पुलिस ने छह सितम्बर की सुबह मरघटाई मोहल्ला मडई में हत्या कर फेंके गए अभिषेक कोल उर्फ खटीक प्रकरण का खुलासा कर दिया है । पुलिस ने माले में उसके ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। वारदात से पहले तीनों ने साथ में शराब पी थी। फिर बाइक से घूमकर क्षेत्र में कई कार के कांच तोड़े थे। वारदात स्थल पर अभिषेक की एक आरोपी से गर्लफ्रेंड से मिलवाने और 10 हजार रुपए की मांग को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों ने चाकू से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। 14 कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब हर दिन जबलपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिले में कोरोना एक तरह से बेकाबू होता नजर आने लगा है। आलम यह है कि अब मुख्यमंत्री को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग करनी पड़ी। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को एहतियात बढाने और सतर्कता के साथ सख्ती से पेश आने की हिदायत भी दीजबलपुर के हालत ये हैं कि अब एक-एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200-225 तक पहुंचने लगी है। अभी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में ही 227 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तो जैसे हड़कंप मच गया है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 06 हजार 441 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना ने पूरे जिले में अपना जाल फैला लिया है।