नहीं बनेगा सोनेवानी अभ्यारण शासन ने किया प्रस्ताव निरस्त- गौरीशंकर सीएम का पुतला जला रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथ से छुड़ाकर रोका शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरवाही में दिखा कोबरा वनरक्षक ने किया रेस्क्यू जिले में सोनेवानी अभ्यारण बनने की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। मध्यप्रदेश शासन ने सोनेवानी अभ्यारण के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है। उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि १८ जुलाई को सोनेवानी अभ्यारण को लेकर शासन के वन मंत्रालय के पदेन उपसचिव अनुराग कुमार ने आरक्षित वनों को अभ्यारण के रूप में अधिसूचित किये गये सोनेवानी अभ्यारण के गठन का प्रस्ताव निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है जिससे अब सोनेवानी अ यारण नहीं बनेगा। पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते हुए सीएम का पुतला जलाने की कोशिश की पुलिस ने पुतला दहन से पूर्व ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुतला छिन लिया और उन्हें इसे जलाने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी एनएसयूआई छात्र.छात्रा प्रदर्शन करते रहे और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की छात्र नेता ऋषभ सहारे ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार कर देश की शिक्षित युवा पीढ़ी के भविष्य से सरकार ने खिलवाड़ करने का काम किया है। जिसे शिक्षित बेरोजगार युवा कभी माफ नहीं करेगा। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज बालाघाट द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र.छात्राओं का सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे स्थानीय शीतल पैलेस भटेरा रोड में किया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कलार समाज के जिला अध्यक्ष अमृतलाल ध्रुवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय कमल नारायण जायसवाल स्वर्गीय जानकीबाई भूपत साव धुवारे एवं स्वर्गीय शीतल प्रसाद जायसवाल की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें 10 वीं 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण छात्र.छात्राओं व यूपीएससीए एमपीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त एवं राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलए सांस्कृतिक व अन्य विधाओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभावानों सहित कलार समाज के निर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया जाएगा। उकवा क्षेत्र के ग्राम चिखलाझोडी का शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में आए तो उन्हें कोबरा नाग साप दिखा जिसकी सूचना उनके द्वारा सर्प रेस्क्यूवर सचिन पदमें वनरक्षक चिखलाझोड़ी को दिया गया। वे सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे और देखें कि एक इंडियन कोबरा एक क्लास रूम में झाड़ू के नीचे है। जिसको उन्होंने सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा मौके पर सर्प के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इनके द्वारा बताया गया कि सर्प में वेनम पाया जाता है जो कि जहर से अलग होता है जहर त्वचा से संपर्क में आकर भी हानि पहुंचा सकता है। किंतु वेनम जब तक खून में विलय नहीं होगा किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचा सकता। वेनम एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो कि कुछ दवाइयों में डालकर जीवन रक्षक दवाई बनाई जाती है। शहर मु यालय में कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे ही जिला पंचायत का नया भवन निर्माण किया गया है। उक्त भवन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है और आवागमन के लिये सडक़ की भी सुविधा नहीं है। लेकिन कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत को नये भवन में दो दिन के अंदर शिफट करने आदेश जारी कर जिला पंचायत के अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है और कार्यालय शिफट न करने पर निलंबित करने धमकी दी जा रही है। जिसका विरोध करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने शुक्रवार की शाम करीब ५ बजे जिला पंचायत में ही पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि वर्तमान में जो जिला पंचायत लग रहा है वह भवन जिला पंचायत की राशि से बना है। इस भवन को कलेक्टर द्वारा खाली करने दबाव बनाना अनुचित है हम सभी जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि इसकी निंदा करते है। कलेक्टर द्वारा राजनीतिक षडयंत्र के चलते भाजपा के दबाव में कार्य कर जिला पंचायत को नये भवन में शिफट करने दबाव बनाया जा रहा है। शहर मु यालय स्थित वार्ड क्रमांक १६ में वृद्धा चंद्रावती सुबह के मध्य घर में अकेली थी तभी एक अज्ञात नकाबपोश घर के अंदर घुसा और महिला के गले में पावसी नुमा हथियार टिकाकर गला काटने की धमकी देकर उसके गले से सोने की चैन व अंगूठी एवं पैंडल लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना कोतवाली थाना में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी में जुट गई है।