क्षेत्रीय
19-Dec-2022

जबलपुर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी को टाटा मोटर्स द्वारा कैलाश गुप्ता फाउंडेशन के सहयोग से एक एंबुलेंस सह वैक्सीनेशन वैन प्रदान की गई । कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित आज एक कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को श्री कैलाश गुप्ता द्वारा एम्बुलेंस की चाबी सौंपी । जबलपुर में मर्थ भैयाजी सरकार को लेकर स्वामी अखिलेश्वरानन्द महाराज बोले कि न बो समर्थ है न भैया और न ही सरकार। क्योकि कोई भी पारंपरिक साधू संत इस ढंग की हरकत कभी नहीं करता। उन्होंने ऐसे आचरण को पाखण्डवाद करार दिया। बोले कि कथित तौर पर संत के रूप में महिमामंडित होने वाला यह शख्स गैरपारंपरिक साधू है। शरीर में सिर्फ लंगोट धारणकर शिवलिंग पर खड़े होकर सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम किया गया है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कंचनपुर के रहने वाले बीमार एक व्यक्ति को १०८ एम्बुलेंस के चालक मेडिकल लेकर पहुंचे और उसे एडमिट करवाने के नाम पर उससे आधारकार्ड मांगते हुए उसके पर्स को ले लिया गया। वही एम्बुलेंस चालक और परिचालक ने शख्स के पैसे उड़ाये और वहां से गायब हो गये। अब पीडित व्यक्ति की हालत यह है कि उसके पास खाने के पैसे भी नहीं है। कई बार इन लोगों द्वारा जहां मरीजों और उनके परिजनों के साथ अभद्रता की जाती है। वही अब इनके द्वारा लोगों के पैसे भी लूटने का मामला सामने आया है। वही अब गढ़ा पुलिस पीडि़त की शिकायत के बाद आरोपी एम्बुलेंस चालक की पतासाजी में जुट गयी है। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आचार्य कुन्दकुन्द वीतराग विज्ञान मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय धर्मायतन का शिलान्यास महोत्सव साआनन्द संम्पन्न हुआ। मंगल महोत्सव में जबलपुर सहित पूरे देश से पधारे विद्धवतगणों श्रेष्ठिजनों एवं जैन श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया। जिनका मण्डल के अध्यक्ष अशोक जैन एवं फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने आभार व्यक्त किया। जबलपुर की हनुमानताल थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैजहाँ इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया की विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक सिंधी कैम्प के पास बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटर साइकिल लेकर खड़ा हुआ है जो चोरी की होना प्रतीत हो रही है। जबलपुर फतेह साहित्य कला अकादमी जबलपुर द्वारा अपनी संस्कारधानी कथाकार एवं कवि व्यक्ति स्मृति शेष डॉक्टर गायत्री तिवारी के छठ मा जन स्मृति समारोह की आयोजन गुरुवार 27 दिसंबर 2022 को 3:00 से रानी दुर्गावती संग्रहालय सभागार में संपन्न होगी जिसमें आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते श्री बी के पाठक डॉ शोभा निरीक्षण देवराज निवास पुलिस पुलिस उपस्थित रहे पत्रकार वार्ता को महासचिव श्री राजेश पाठक प्रवीण एवं संरक्षण प्रतिनिधि डॉ प्रवीण मिश्रा ने संबोधित किया


खबरें और भी हैं