वार्ड नं 30 में लाड़ली बहना सम्मेलन शहर के वार्ड नं 30 रफ़ी अहमद किदवई वार्ड में शनिवार को लाडली बहना सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने भी शिरकत की। लाडली बहना योजना से लाभान्वित सभी मुस्लिम महिलाओं ने भी केंद्र ओर प्रदेश की सरकार का शुक्रिया अदा किया। भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों से एक मुश्त वोट लेकर सरकार तो बना ली लेकिन मुसलमानों की तरक्की और उन्नति की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। मुसलमान शिक्षित होकर समाज में बराबरी का जीवन जी सकें इसके लिए कांग्रेस ने कोई भी प्रयास नहीं किए। भाजपा ने बगैर किसी भेदभाव के समाज के हर तबके को लाभान्वित करने के लिए सरकारी योजनाओं का खाका खींचा और फायदा पहुंचाने की हर संभव कोशिश की हैं। झूलेलाल महोत्सव का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। रविवार को मोहन नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह आयोलाल झूलेलाल आयोलाल झूलेलाल के नारों से मंदिर गुंजायमान हो गया। सिंधी समाज के सबसे लंबे पर्व श्री झूलेलाल चालीसा व्रत समारोह आज से शुरू हुआ है। जिसको लेकर पूरे सिंधी समाज में हर्ष उल्लास का माहौल हैं। भगवान झूलेलाल महामहोत्सव में 40 दिन तक अनेक धार्मिक ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा हैं। नव नियुक्त शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन नवनियुक्त शिक्षक संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नवनियुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 100% वेतनमान सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया है। पटवारी परीक्षा में धांधली की न्यायिक जांच की मांग पटवारी की परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी में फव्वारा चौक में प्रदर्शन करते हुए इस मामले में दोषी विधायक का पुतला दहन किया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया छिंदवाड़ा के महाराजा का पट पूजन प्रतिवर्ष गुरैया रोड में छिंदवाड़ा के महाराजा की भव्य प्रतिमा गणेश उत्सव के समय विराजित होती है. छिंदवाड़ा के महाराजा का पट पूजन बीते दिन स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में किया गया