क्षेत्रीय
28-Aug-2023

मुख्यमंत्री के रक्षाबंधन के तोहफे पर भाजपा कार्यालय में महिलाओं ने मनाई खुशियां भाजपा कार्यालय में लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री के घोषणा करने पर साढे 450 रुपए सिलेंडर और 1250 रुपए लाडली बहनों के खाते में दिए जाने पर महिला भाजपा द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ खुशियां जाहिर की। संभाग कमिश्नर ने विधानसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा के द्वारा आज छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के साथ आगामी समय में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की जिससे कि चुनाव व्यवस्थित और सुरक्षित पूर्ण हो सके इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प एडीएम एसडीएम जिला पंचायत सीईओ एवं सातों विधानसभा के कांग्रेस के विधायक एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पटवारी संघ ने शुरू की कलमबद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन के तहत सरकार द्वारा निराकरण न किये जाने पर सोमवार को अनिश्चित कालीन कलमबद्ध हड़ताल शुरू कर दी गयी। तहसील परिसर में जाकर रैली के रूप में सभी पटवारियों द्वारा कागजी दस्तावेज जमा कर हड़ताल पर बैठ गए। संघ का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करेगी तब तक पटवारी संघ धरने पर रहेगा। आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास में अधीक्षक को यथावत पदस्थ रखने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पलटवाड़ा में अधीक्षक पद पर पदस्थ हिरन लाल कुडोपा को न हटाए जाने को लेकर पालकों और छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पलकों का कहना है कि हिरनलाल कुडोपा का कार्यकाल बहुत ही अच्छा है और छात्रों को समय समय पर अपनी संस्कृति की जानकारी देते रहते हैं। इस सम्बंध में लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया की हिरनलाल कुडोपा को यथावत रखा जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। ऑटो चालकों को कथा स्थल तक ऑटो ले जाने की मिली मंजूरी ऑटो चालक संघ द्वारा पं प्रदीप मिश्रा की होने वाली कथा को लेकर ऑटो चालकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे मांग रखी गयी थी कि कथा स्थल तक ऑटो को सवारी लेकर जाने की अनुमति दी जाए। जिसका समाधान आज हो गया है इसकी जानकारी देते हुए वासुदेव शर्मा ने बताया कि चिखली पर 2 एकड़ जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाया जा रहा है जिसमें किराया दर शहर से 40 रुपए और बायपास से 30 रुपए लिया जाएगा साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था ऑटो चालकों द्वारा खास तौर पर रखी जायेगी। कृषि उपज मंडी में गुड़ मंडी का हुआ उद्धघाटन भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा कृषि उपज मंडी में आज गुड मंडी का सभी व्यापारियों के साथ मिलकर उद्घाटन किया जिससे कि गुड का व्यापार व्यवस्थित रूप से चल सके और किसानों को एवं व्यापारियों को खरीदी एवं बिक्री करने में समस्याओं को सामना न करना पड़े। पुत्र की उपलब्धि पर पिता को सम्मान चंद्रयान 3 को अपने मुकाम तक पहुंचाने वाली इसरो की टीम में छिंदवाड़ा यातायात पुलिस के डी एस पी आर. पी. चौबे के सुपुत्र अपराजित चौबे भी सहयोगी बने। अपराजित चौबे की उपलब्धि पर नगर के अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में उनके पिता आर. पी. चौबे का ए आई ए के चेयरमैन संजीव जैन डायरेक्टर दीपक राज जैन ब्रजेश महेश्वरी प्राचार्य रविशंकर माथुर एडमिन विजेंद्र इंदुरकर सहित समस्त गुरुजनों एवं विद्यार्थियों की ओर से मेडिकल कॉलेज डीन डाक्टर जी. बी. रामटेके के हस्ते सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई। स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर छात्रों को बांटी सामग्री शासकीय हाई स्कूल अजनिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया साथ ही जरूरतमंद छात्र छात्राओं को जरूरत की सामग्री बांटी गयी। सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मट्ठा साहू समाज का चुनाव हुआ सम्पन्न जिला साहू मट्ठा समाज के चुनाव सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कार्यकारिणी के पद हेतु चुनावी प्रक्रिया के साथ वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओं की निगरानी में चुनाव संपन्न कराया गए जिसमें हेमराज साहू जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए सावन के चौथे सोमवार को निकली भव्य शोभायात्रा सावन माह के चौथे को पार्थिव शिवलिंगों की भव्य पालकी शोभायात्रा श्री राम मंदिर से नगर भृमण के लिए बड़े धूमधाम से निकली शोभायात्रा में बाबा महाकाल की पालकी कांधे पर रख हर हर महादेव के जयघोष के साथ भगवान त्रयम्बकेश्वर और पशुपतिनाथ जी रथ पर सवार होकर सभी को दर्शन देते हुए नज़र आए


खबरें और भी हैं