क्षेत्रीय
14-Aug-2020

1 24 वर्षीय बसंत कालोनी की रहवासी एक युवती का अंतिम संस्कार कोरोना पाजिटिव की तरहः किया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अव भी 2 ही मौत दिखा रहे है ।बताया गया है कि उस युवती की अन्य बीमारियों का इलाज नागपुर में चल रहा था । वहां कोरोना पीजिटिव होने के बाद छिन्दवाड़ा लाया गया । और मृत्यु के बाद मोक्षधाम मे उपस्थित अधिकारीयो का -स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह राय, मंगेशराव पवार,रामवृक्ष यादव एवं अन्य 4 कर्मचारी मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।स्वाथ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 276 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 198 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 76 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 390 सेम्पल की जांच लंबित है व 359 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 6 व्यक्ति स्वस्थ हुये जबकि बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टो में 11 पाजिटिव मिले है। 2 बिजलीं का टीएल कनेक्शन किसी और ने लिया और बिल फाड़ दिया किसी और पर अब उपभोक्ता हैरान परेशान होकर पावर हाउस के चक्कर लगा रहे है। दरअसल नूरी मस्जिद के पास रहने वाले सलमा बी को 8278 रुपये का बिल मिला जिसमें 2014 के त्रिलोकिनगर में भवन निर्माण के दौरान किसी प्रदीप यादव के द्वारा लिए गए टीसी कनेक्शन का 5451 रु भी जुड़ा है जबकि उन्होंने वलीमा के लिए साल 2016 में 2 दिन के लिए टीसी कनेक्शन लिया था, और वे अब भी कच्चे मकान में हिं रहते है। 3 छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम नांदिया निवासी किसान मनोहारी लाल बरकड़े अपने घर के पीछे बाड़ी में गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी। गांव के लोगों की मौजूदगी में गांजे के पौधे उखाड़े गए हैं। जब्त किए गए 105 किलो गांजे के पौधों का बाजार मूल्य 6 लाख 30 हजार रुपए आंका जा रहा है। आरोपी मनोहारी लाल को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक पूछताछ और जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग काफी समय से गांजे की खेती कर रहा था, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली थी। 4 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वज को सलामी देने वाले जवानों के द्वारा एक दिन पहले पूर्वाभ्यास किया गया। इस बार बिना किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने बताया कि कोविड 19 के कारण इस बार 15 अगस्त को ध्वजारोहण के अतिरिक्त अन्य कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। 5 प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाडा विधायक कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जिले के संपूर्ण जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगाठ पर अपनी हार्दिक बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर नेताद्वय ने जिला एवं प्रदेष मे जारी कोरोना संक्रमण काल मे वीर सिपाही बने समस्त कोरोना योद्धाओ का हार्दिक अभिनंदन करते हुये उनके साहस को सलाम किया है। नेताद्वय ने कहा कि हमारा जिला संपूर्ण प्रदेष व देष मे कौमी एकता व सांप्रदायिक सदभाव का प्रमाण है और हम मिलकर अपनी इस विरासत को सदैव बनाये रखना है। 6 गोटमार मेले में सिर्फ धर्मिक प्रयोजन से जो औपचारिकताएं होती है इस बार सिर्फ वही होंगी। कोविड 19 के कारण इस बार गोटमार मेले में भीड़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। पांढुर्णा में कल हुई बैठक के दौरान कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने स्थानीय लोगो को स्प्ष्ट रूप से शाषन की गाइडलाइन कि जानकारी दी है कि ऐसे आयोजन नही किये जा सकते जिनसे भीड़ के जमा होने की संभावना हो 7 तीन दिन तक वेरीफिकेशन किया फिर कोरोना का बहाना बनाकर उसे भी रोक दिया। जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे चयनित शिक्षकों ने बताया कि 2011 के बाद २०18 में भर्ती के लिए परीक्षा हुई और वे चयनित हुए लेकिन प्रक्रिया दो साल में भी नहीं पूरी हुई। जिसके कारण हताश हो चुके हैं ऐसे में आगामी 28 अगस्त को वे चयन के रिजल्ट की प्रतियां जलाते हुए मुंडन करवाकर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। और अंत में मांगे पूरी होने तक अनशन करते रहेगे। शिक्षकों ने बताया कि प्रदेश भर में तीस हजार से अधिक अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। 8 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की बाम्ब स्काट टीम द्वारा आज शहर के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दस्ता के प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज पूरे शहर में स्नीफर डाग क ी सहायता से चेकिंग अभियान चलाया गया। 9 जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत पनारा में शसकीय कन्या शाला पनारा में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए शाला भवन में रखा जा रहा है ।शासन के निर्देश अनुसार सभी प्रकार के नियमों का पालन ग्राम पंचायत पनारा सरपंच भागवती धुर्वे समय-समय पर क्वारंटाइन सेन्टर का निरक्षण कर रही है। पुलिस चौकी डूंगरिया के प्रभारी रमेश दुबे आरक्षक जगदीश आरक्षक योगेश संतोष ठाकुर दुर्गेश बेलवंशी सूरज व्यास कोटवार सचिव उपसचिव द्वारा समय-समय पर क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया जा रहा है । 10 चार फाटक में बने हुएविवेकानंद गार्डन में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । अखंड भारत संकल्प दिवस प्रतिवर्ष 14 अगस्त को मनाया जाता है 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था परंतु 14 अगस्त को जो कि भारत से बहुत से ऐसे टुकड़े / हुए थे । इस कार्यक्रम में भारत माता की आरती होती है भगवा पताका फहराया जाता है 11 भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 73 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में प्रातः 8 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। छिंदवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है । 12 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि उपज मंडी कूसमेली ,परिसर में 15 अगस्त की सुबह 8 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत का गान किया जाएगा जिसमें अभी को समाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहना है। 13 कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी स्थापित की गई है यह भगवान कृष्ण की झांकी यादव समाज के कुछ सदस्य द्वारा अपने निवास स्थान पर सजाई जाती है एवं कुछ दिनों तक भगवान की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करके इसे एक समारोह के स्वरूप में विसर्जन किया जाता है जिसमें आज भजन कीर्तन किया गया।


खबरें और भी हैं