क्षेत्रीय
30-Dec-2022

आईएमएस कोचिंग द्वारा राजधानी भोपाल में कैट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट दिया गया है । आईएमएस कोचिंग राजधानी भोपाल के जोन टू में स्थित है । इस कोचिंग संस्थान को आशा जी संचालित करती हैं वह इसकी डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने आईएएमएस की कोचिंग सेंटर को शुरू किया था तब उनके पास मात्र 43 स्टूडेंट हुआ करते थे । लेकिन आज उनके पास करीब 400 स्टूडेंट कोचिंग के लिए आते हैं । और अब तक उनकी कोचिंग से 300 से अधिक बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। कोचिंग के डायरेक्टर ने बताया कि उनके यहां सीमित संख्या में बच्चों को कोचिंग के लिए एडमिशन में दिया जाता है। जिससे कि प्रत्येक छात्र छात्राओ पर ध्यान दिया जा सके । इतना ही नहीं कोचिंग में आने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने आई एम एस कोचिंग के पहले भी कई जगह पर कोचिंग ली लेकिन उन्हें इस तरह का माहौल और पढ़ाई उन कोचिंग में नहीं मिली । शुक्रवार को आई एम एस संस्थान में पास आउट स्टूडेंट्स के लिए सेलिब्रेशन प्रोग्राम रखा गया । जिसमें सभी पासआउट स्टूडेंट्स ने अपने एक्सपीरियंस एक दूसरे से शेयर किए ।


खबरें और भी हैं