राष्ट्रीय
06-Apr-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोरोना संकट को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक के दौरान एक-दूसरे से दूर बैठे नजर आए। सोमवार को देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 388 हो गई है। सोमवार को 82 मरीज बढ़े हैं। सबसे ज्यादा 33 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। 2 भाजपा का आज 40वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से जंग में न हारना है और न ही थकना है। इस लंबी लड़ाई में जीतकर ही निकलना है। उन्होंने ट्विटर पर भी सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामना और बधाई दी। ये भी कहा कि कार्यकर्ता इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करें और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 3 महाराष्ट्र में सोमवार सुबह 33 नए मरीज सामने आए है। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 781 तक पहुंच गया। इनमें से 19 मामले पुणे, 11 मुंबई, 1-1 सातारा, अहमदनगर और वसई से सामने आया। वहीं मुंबई से सटे वसई-विरार के नालासोपारा इलाके में एक 65 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। सबसे ज्यादा 113 मरीज रविवार को सामने आए थे। 4 बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कोरोनावायरस को मात दे दी है। वे देश की पहली सेलिब्रिटी थीं, जिनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया था। 20 मार्च को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था। तब से पांच बार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। छठवीं रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अभी 14 दिन उन्हें घर में क्वारैंटाइन रहना होगा। 5 जब देश के ज्यादातर राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मॉडल स्थापित कर देश के टॉप-10 राज्यों में अपनी जगह बना ली है। राज्य सरकार अब लोगों को सरकारी राशन की दुकान से मास्क और सैनिटाइजर भी देगी, वहीं 3 माह का राशन एक साथ दिया जाएगा। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए। इनमें से 8 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 6 राजधानी भोपाल में सोमवार को सुबह 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। बीते 24 घंटे में 37 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले देर रात इब्राहिमगंज के रहने वाले कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। रविवार को ही इस व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। चार दिन पहले सांस लेने तकलीफ के चलते उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। सुबह मिली रिपोर्ट में चार पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो महिला और दो पुरुष हैं। इसके पहले रात को आई रिपोर्ट में पांच स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे। 7 पिछले तीन दिनों में इंदौर के टाटपट्‌टी बाखल क्षेत्र में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। सोमवार दोपहर कलेक्टर मनीष सिंह यहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र से 82 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। टाटपट्‌टी बाखल क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जाएगा। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 135 पर पहुंच गई है। 8 निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन मरकज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कंधलावी की लापरवाही और हठ के कारण अब पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मरकज का आयोजन करने के उसके एक फैसले ने पूरे देश को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं जानकारी मिली है कि मौलाना साद को मरकज की बैठक न करने के लिए कई वरिष्ठ मौलवियों, बु‌‌द्िधजीवियों और अन्य जमात के प्रमुखों ने कहा था 9 पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने के कारण कोरोनावायरस का डर लोगों के मन में घर कर गया है। इसी डर के चलते फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने खुदकुशी कर ली। सूत्रों की मानें तो बर्नार्ड कोरोना से संक्रमित थे। इसके साथ ही वे डिप्रेशन में आ गए थे। 10 आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार को ऐसे लोगों की मदद लेनी चाहिए जो एक्सपर्ट हों। इनमें विपक्षी दलों के लोग भी शामिल किए जाएं। राजन ने कहा है कि आजादी के बाद भारत आर्थिक रूप से शायद सबसे बड़ी इमरजेंसी का सामना कर रहा है।


खबरें और भी हैं