1 खुद को कलेक्टर बताकर नौकरी का झांसा देने वाले आरोपी ठग को एसपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश साहा है। आरोपी खुद को कलेक्टर बता जबलपुर एसपी अमित सिंह को मिठाई खिलाने उनके पास गया था। आरोपी ने अपने साथ फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, यूपीएससी की फर्जी सिलेक्शन लिस्ट भी साथ रखी थी। एसपी अमित शाह ने आरोपी को पहचाने में देरी नहीं की, पड़ताल में फर्जी कलेक्टर पकड़ा गया। सिंगरौली निवासी राकेश साहा खुद को कलेक्टर बताकर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम भी ऐंठ चुका है। एसपी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 2 कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों की गई वृद्दि को लेकर शनिवार को जबलपुर में भाजपायुवा मोर्चा ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ यह साइकिल रैली निकाली गई । 3 लावारिश मिले शवों को उनकी आत्मा की शांति के लिए जबलपुर की मोक्ष संस्था द्वारा पिंड दान किया गया। मोक्ष संस्था के सदस्यों ने तिलवारा घाट पहुंचकर, रीति रिवाज के साथ पिंडो का दान किया। मृत आत्माओं को जल का तर्पण देकर उनके वैकुंठ गमन के लिए प्रार्थना की है।