मनोरंजन
30-Jan-2023

शाहरुख की बेटी ट्रोलिंग का शिकार! वीडियो वायरल शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ट्रोलिंग का शिकार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिर एक बार ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। हाल ही में सुहाना छोटे भाई अबराम के साथ डिनर करने पहुंची थीं। लौटते हुए पैपराजी ने सुहाना को स्पॉट किया था जहां उनकी चाल थोड़ी अटपटी लगी। वीडियो सामने आते ही सुहाना को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। सामने आए वीडियो में रेस्टोरेंट से निकल रहीं सुहाना सीढ़ियों से उतरते हुए थोड़ी अटपटी लगीं। वीडियो आते ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है इसे कोई चलना सिखा दो वहीं दूसरे ने लिखा ये मलाइका अरोड़ा जैसे क्यों चल रही है। पठान की सक्सेस के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार (29 जनवरी) को अपने बंगले मन्नत की बालकनी में आकर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया। ये शाहरुख की पठान की रिलीज के बाद से पहली पब्लिक अपीरियंस थी। इस दौरान वो सिर झुकाकर फैंस को थैंक यू बोलते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिग्नेचर पोज से फैंस का दिल खुश कर दिया। सिद्धार्थ की 6 फरवरी को कियारा आडवाणी के साथ शादी! सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 6 फरवरी को कियारा आडवाणी के साथ शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का वीडियो वायरल शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टीवी एक्टर आमिर अली के साथ नजर आ रही हैं। शमिता एक्टर आशीष चौधरी के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में पहुंची थीं जहां से लौटते वक्त उनका और आमिर का क्लोज मोमेंट कैमरे पर कैद हो गया। आमिर शमिता को अपनी हाथों से पकड़कर कार की गेट पर छोड़ने आए थे। जब शमिता कार में बैठ कर जाने लगीं तो आमिर ने उन्हें गुड बॉय किस भी दिया।


खबरें और भी हैं