राष्ट्रीय
04-May-2022

महिला पर हमले का VIDEO वायरल ड्राइवर ने थप्पड़ मारा, कार चढ़ाने की कोशिश राजधानी दिल्ली महिला के साथ मारपीट और फिर उसे कार से कुचलने की कोशिश की गई। घटना दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, महिला हौज खास विलेज से एक कैब में बैठकर घर लौट रही थी। लौटने के दौरान उसने देखा कि ओखला के पास एक स्कॉर्पियो ड्राइवर और एक बलेनो ड्राइवर आपस में लड़ाई लड़ रहे थे। कुछ देर बाद किसी कारण से कैब ड्राइवर से भी बलेनो ड्राइवर ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब महिला ने बीच-बचाव करने करने की कोशिश की तो बलेनो चला रहे शख्स ने महिला को थप्पड़ मार दिया। बदले में महिला जब उस कार की तरफ बढ़ी तो ड्राइवर ने महिला को कार से धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने बलेनो चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पीएम मोदी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे थे, यहां उन्होंने अपनी समकक्ष पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद पीएम मोदी ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में किंगडम ऑफ डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय से भी मुलाकात की. महारानी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया. भाजपा वाले चाय की केतली में पीते हैं बीयर नेपाल के एक पब में राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन भी उनके समर्थन में उतर आई हैं। मोइत्रा ने भाजपा पर तंज करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा इस धरती पर राहुल गांधी या कोई और अपने निजी समय में नाइटक्लब या शादी में जाता है तो इससे किसी को क्या लेना-देना हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा- भाजपा के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए, जो वह बहुत अच्छे से कर लेते हैं। जैसे- चाय की केतली में ये लोग बीयर पीते हैं। हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अडिग महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अडिग है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण का केस भी दर्ज हो गया है। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। इसके बावजूद उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया है। देश में कोरोना के 3,239 नए मामले सामने देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,239 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 54 मरीजों की मौत हो गई। देश में कल कोरोना मामलों में कुछ कमी देखने मिली थी, सोमवार को देश में 2,568 नए केस मिले थे, लेकिन मंगलवार को फिर कोरोना केस 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। हरे निशान पर खुला शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 64 अंक या 0.11 फीसदी उछलकर 57039.68 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 24 अंक या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 17,093 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।


खबरें और भी हैं