ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट, 2 की मौत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट के चलते दो लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी अभी प्लांट के भीतर ही फंसे हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। ऑक्सीजन पर केंद्र को 20 घंटे की मोहलत 'दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई की देखरेख कर रहे केंद्रीय अफसरों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रोक लगा दी।साथ ही केंद्र को करीब 20 घंटे का वक्त देते हुए कहा कि दिल्ली को रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने का प्लान गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक बताएं। ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ममता फिर मुख्यमंत्री बन गईं। उन्होंने बुधवार को शपथ ले ली। ये तीसरी बार है जब वे बंगाल की कमान संभाल रहीं।ममता ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा..हमारी प्राथमिकता कोविड के खिलाफ जंग लड़ना है। पहली मीटिंग मेरी कोविड को लेकर ही है। आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हम ये बताएंगे कि कोविड के लिए राज्य क्या-क्या कर रहा है। मेरी सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि शांति बनाए रखिए। CM बनते ही ममता की मोदी को चिट्ठी पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड मैनेजमेंट को लेकर चिट्ठी लिखी है। बुधवार को लिखी चिट्ठी में उन्होंने राज्य में फ्री वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की। लगातार दूसरे दिन नए केस से ज्यादा मरीज रिकवर हुए कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की स्थिति में अब सुधार दिख रहा है। राज्य में लगातार दूसरे दिन नए केस से ज्यादा संख्या रिकवर होने वाले मरीजों की रही। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 65,934 लोग ठीक हुए और 51,880 नए पॉजिटिव केस सामने आए। बैंक अकाउंट में दिसंबर तक KYC अपडेट करने की छूट रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को बड़ी मोहलत दी है। रिजर्व बैंक ने कहा कि दिसंबर 2021 तक अगर आपके बैंक खाते में KYC यानी आपकी पूरी जानकारी अपडेट नहीं है, तो बैंक आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। साथ ही कुछ मामलों में वीडियो KYC की भी सुविधा देने की जानकारी रिजर्व बैंक ने दी है। सेंसेक्स 424 पॉइंट ऊपर 48,677 पर बंद फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी से शेयर बाजार में बढ़त रही। बुधवार को सेंसेक्स 424 पॉइंट ऊपर 48,677 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 121 पॉइंट ऊपर 14,617 पर क्लोज हुआ।