क्षेत्रीय
16-Dec-2022

एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं । जिसके चलते उन्होंने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मचारी 12 दिसंबर से लगातार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं । उनके द्वारा राजधानी भोपाल के शासकीय जिला अस्पताल 1250 के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । इस दौरान उनके द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन जारी है । प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे और विधानसभा का घेराव भी करेंगे ।


खबरें और भी हैं