राष्ट्रीय
05-Aug-2022

आम आदमी का निकला दिवाला! आम जनता को RBI ने दिया तगड़ा झटका! सब कुछ होगा महंगा आरबीआई की रेपो रेट 4.90% से बढ़कर 5.40% बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 4.90% से बढ़कर 5.40% हो गई है।यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी दी। क्या आप तानाशाही का मजा ले रहे! राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'क्या आप तानाशाही का मजा ले रहे हैं, यहां रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस सरकार ने 8 साल में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी की दादी ने मीडिया पर पाबंदी लगाई थी! कांग्रेस आज देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। राहुल के इस हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद सामने आए. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. रविशंकर प्रसाद ने इमरजेंसी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की दादी ने मीडिया पर पाबंदी लगाई थी. ये लोग लोकतंत्र की नसीहत हमें देते हैं. स्पाई शिप को लेकर श्रीलंका के सामने विरोध दर्ज चीन का जासूसी शिप युआन वांग-5, 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की टोह लेने के लिए श्रीलंका की ओर बढ़ रहा है। इसके 11 अगस्त को हंबनटोटा पहुंचने की संभावना है। भारत ने इस स्पाई शिप को लेकर श्रीलंका के सामने विरोध दर्ज कराया है। दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार को इंग्लैंड और कनाडा के बीच पुरुष हॉकी मैच खेला गया। इस दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। कनाडा के बलराज पनेसर और इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ ने एक दूसरे की गर्दन पकड़ ली और मैदान पर ही भिड़ गए। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि खिलाड़ियों और रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ा। थाइलैंड के पब में आग! 13 लोगों की मौत थाइलैंड के एक पब में आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मेजर जनरल अत्तसित किचाहन ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल थीं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी आरबीआई के रेपो रेट में 50 फीसदी बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. बैंकिंग शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार में ये तेजी है. निवेशकों द्वारा बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. लेकिन रियल एस्टेट सेक्टर में कर्ज महंगा होने से निराशा है


खबरें और भी हैं