व्यापार
20-Jan-2021

फोर्ड ने भारत में अपने चेन्नई स्थित प्लांट को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है, और अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी ने जर्मनी का प्लांट एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है। इसके पीछे एक ही वजह है- सेमीकंडक्टर की कमी। इसकी कमी पूरी दुनिया में है। इस वजह से दुनियाभर की कार कंपनियां परेशान हैं। वे प्रोडक्शन घटाने के लिए मजबूर हैं, जिससे कारों पर वेटिंग बढ़ती जा रही है। फोनपे ने यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ऐप के मामले में गूगलपे को पछाड़ दिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में फोनपे से 90.20 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए और इसके जरिए 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपए का लेन देन किया गया। (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में यूपीआई के माध्यम से रिकॉर्ड 223 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं। अदाणी ग्रुप को देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट की जिम्मेदारी मिली है। मंगलवार को अदाणी पोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच कंशेसन समझौता संपन्न हुआ। इसके तहत अगले 50 सालों के लिए जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अदाणी ग्रुप के पास होगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ 19 जनवरी को हुए कंशेसन एग्रीमेंट तहत तीन एयरपोर्ट की जिम्मेदारी मिली है। 2020 में जब दुनिया पर कोविड-19 का कहर बरप रहा था, तब भारत के एक कारोबारी घराने के दो वेंचर पर निवेश की बारिश हो रही थी। निवेशकों की नजर महामारी के डर और लॉकडाउन के चलते घरों में बंद लोगों की बुनियादी जरूरतों और बाहरी दुनिया से संपर्क के साधन से मिलने वाले मौके पर थी। बुनियादी जरूरतें किराने की थीं और संपर्क का साधन टेलीकॉम्युनिकेशन था। सोने की कीमत में गिरावट के साथ इस महीने दिसंबर की तुलना में गोल्ड ज्वेलरी की मांग 10-20 फीसदी बढ़ी है। इस साल अप्रैल, मई और जून में शादियों के कई मुहूर्त हैं। इसके अलावा ऐसी कई शादियां जो कोरोना महामारी के कारण 2020 में नहीं हो सकी हैं, वो भी 2021 में होंगी। इससे भी ज्वेलरी की मांग बढ़ी है।


खबरें और भी हैं