राष्ट्रीय
27-Oct-2021

(1) ताजमहल में डांस और वीडियो बनाना रोका जाए ! भारत के आगरा की पहचान पूरी दुनिया में ताजमहल से है , कई बार इसे लेकर कुछ विवाद भी सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार ताजमहल मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने एएसआई को ज्ञापन सौंपकर ताजमहल की मुख्य इमारत पर डांस और रोमांस के वीडियो बनाए जाने पर रोक लगाने की मांग की है. कमेटी का मामना है की ताजमहल परिसर में कब्र वाला एरिया और मस्जिद एक पवित्र धार्मिक स्थल है. (2) समीर वानखेड़े ने मुंबई में किया था निकाह - नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे समीर दाउद वानखेड़े ने सबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था। इस दौरान 33,000 रुपए बतौर मेहर दी गई थी। (3) मालिक ने निकाहनामा सोशल मीडिया में पोस्ट किया वानखेड़े मालिक विवाद में , अपनी बात की पुष्टि के लिए नवाब मलिक ने एक निकाहनामा और एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की , इस पोस्ट में इसमें उन्होंने दावा किया है कि यह तस्वीर और निकाहनामा समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी सबाना का है। (4) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक से और डीटेल मांगी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के भारतीय टीके कोवैक्सिन को लेकर भारत बायोटेक से और जानकारी मांगी है। WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की अगली बैठक 3 नवंबर को होगी, जिसमें कोवैक्सिन के ग्लोबल यूज को लेकर फाइनल असेसमेंट किया जाएगा (5) एनआईए की छापेमारी आज भी जारी जम्मू कश्मीर टेरर फंडिंग केस में दक्षिण कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी आज भी जारी है | (6) ब्लास्ट केस में आज आ सकता है फैसला पटना के गांधी मैदान में 2013 में एक सभा के दौरान कई ब्लास्ट हुए थे , आज गांधी मैदान ब्लास्ट केस में कोर्ट अपना फैसला सूना सकता है | (7) पंजाब में दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चलाने की इजाजत पंजाब में राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है , इस बार पंजाब में दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चलाने की इजाजत दी गयी है , पंजाब के लोग दीपावली पर रात को 8 से 10 बजे तक पटाखे जला सकेंगे (8) गोवा में टीएमसी की धमाकेदार एंट्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) गोवा में BJP को घेरने की तैयारी कर चुकी है। गोवा में प्रशांत किशोर की संस्था आईपैक के करीब 200 मेंबर गोवा में पिछले एक महीने से एक्टिव हैं। (9) अब सोना भी और महंगा हुआ त्योहारों के मदेनजर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में आज यानी मंगलवार को सोना 204 रुपए महंगा होकर 48,346 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। (10) आज आएगा सुनील शेट्टी के बेटे की फिल्म तड़प का टीजर बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' के दो टीजर मंगलवार को रिलीज हो गए है , फिल्म का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज किया जाएगा , जिसमे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया के किरदारों की झलक दिखाई देगी


खबरें और भी हैं