क्षेत्रीय
04-Mar-2023

बजट में बालाघाट जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने लगी मौहर-गौरीशंकर यातायात पुलिस ने करीब आधा दर्जन बसों पर की कार्यवाही डाइट परिसर में नव नियुक्त मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण प्रारंभ बालाघाट विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मु यमंत्री ने वित्तीय वर्ष २०२३-२४ का बजट दिया है यह बजट रामराज को लाने वाला है विकास को गति देने वाला व मातृशक्ति को स मान देने वाला बजट है। बजट में जिले में मेडिकल कॉलेज को लेकर भी प्रावधान है और बजट में मेडिकल कॉलेज पर मोहर लग गई है। जिसके लिये जगह भी देख लिया गया है। जिसमें पहली प्राथमिकता ाटेरा में व दूसरी गोंगलई में रहेगी। बालाघाट. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस विभाग द्वारा बस चालकों द्वारा बसों को निर्धारित स्टापेज के अलावा अन्य जगह पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने व बस चालक-परिचालक द्वारा वर्दी नहीं पहने जाने व अधिक सवारी भरने की जांच करने शहर के जयस्तंभ चौक समीप आधा दर्जन बसों पर जुर्माना कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रथम दिवस विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत बालाघाट द्वारा पंचायती राज व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया तथा रिसर्च एसोसिएट बालाघाट अभिनव फरसोईया द्वारा सर्वे टूल्स एवं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है बालाघाट प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान से कस्टम मिलिंग कर चावल बनाये जाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। अब कस्टम मिलिंग करने वाले अनुबंधित राईस मिलर्स द्वारा की गई मिंलिग कर सत्यापन अब विद्युत की खपत के आधार जांच कर किया जायेगा इस आशय के निदेश श्री तरुण कुमार पिथोड़े प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य आपूर्ति निगम द्वारा जिला प्रबध्ंकों को जारी किये गये है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैहर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली शाखाओं लामता परसवाड़ा बैहर बिरसा के शाखा प्रबंधक तथा 19 पैक्स समिति के संस्था प्रबंधक सहायक प्रबंधक डाटा ऑपरेटर की बैठक का आयोजन 4 मार्च को १२ बजे डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर सी पटले सीईओ द्वारा ली गई। रंगो का महोत्सव होली पर्व इस बार आम जनता पर भारी पड रहा है। क्योकि होली पर्व को करीब आते देख महंगाई ने भी अपनी कमर कस ली हैए जो निश्चित ही होली के रंग में भंग फैलाने की बात साबित होगी। इस विशेष पर्व को लेकर बाजार तो गुलजार हो चुके है लेकिन दूर दूर तक दुकानो में ग्राहकी नजर नही आती। खैर होली के एक दिन पूर्व तक मार्केट में उछाल आने की बात लोगो की जुंबा से निकल रही है। होली पर्व को देखते हुए पुलिस विभाग ओर परिवहन अधिकारी के द्वारा लगातार बसो की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में ३ मार्च की रात में बस स्टेंड से भोपाल इंदौर सहित अन्य रूटो पर जाने वाली बसो की परिवहन अधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस ने चेकिंग की तथा बस मालिको को नियम और निर्देशो के पालन करने के संबधत में समझाईश भी दी। आम जन को शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कड़ी में होली त्यौहार पर्व के चलते बालाघाट शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए मिक्स मिल्क कॉउ मिल्क दही घी दूध पनीर के कुल १२ नमूने जांच हेतु लिए गए एवं त्योहार के दौरान स्वच्छता बनाए रखने एवं उत्तम गुण गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का विक्रय करने के सख्त निर्देश दिए गए । मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की उपस्थित मे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बालाघाट के सौजन्य से ग्राम समनापुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें २७३ जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया औार उन्हें उपहार सामग्री प्रदान की गई।


खबरें और भी हैं