क्षेत्रीय
07-Aug-2023

ज्ञानवापी का सर्वे शुरू हो चुका है इस संबंध में जब छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है उसे मंदिर कहिए। ज्ञानवापी में भगवान शिव का मंदिर है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सनातन सबका है।भारत में रहने वाले सब सनातनी हैं। हम कोई सियासी व्यक्ति नहीं है। हमें इससे दूर रखा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।हमें सनातन का कार्य करना है। हमें जातिवाद को हटाकर सबको सनातन के लिए एकजुट करना है। यही कार्य हम कर रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ और नकुल नाथ की भक्ति के बारे में कि वह हमारे धाम भी गए थे।हमारे लिए सब समान है।जो हमारे बालाजी का है वह हमारा है। जो हमारे राम का है वह हमारा है। बता दे कि छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राम कथा कहने के साथ अपना दिव्य दरबार भी सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक लगाया था। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ मुख्य यजमान बने थे। कार्यक्रम के आखिरी दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।


खबरें और भी हैं