मनोरंजन
07-Mar-2022

सूद का ब्रेकअप एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का वरुण सूद के साथ ब्रेकअप हो गया और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की. दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, "लाइफ एक स्ट्रगल है। जब आप सभी को खुश रखने की कोशिश करते हैं और इससे किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं रखते हैं, जब आप अपने आप से कम प्यार करने लगते हैं, वीकेंड में करीब 998 करोड़ रुपए की कमाई रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर 'द बैटमैन' अपनी रिलीज की ओपनिंग वीकेंड में करीब 998 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस बात की जानकारी भारतीय ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। यह फिल्म भारत समेत USA में 4 मार्च को रिलीज हुई थी। द बैटमैन करीब 1536 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इस फिल्म को मैट रीव्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्ममेकर लीजू कृष्णा रेप के आरोप में गिरफ्तार मलयालम फिल्ममेकर लीजू कृष्णा को रेप के आरोप में केरला पुलिस ने देर रात उनके कुन्नूर स्थित घर से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीजू को IPC की धारा 376 के तहत अरेस्ट किया गया है। इसकी शिकायत फिल्म इंडस्ट्री से नहीं बल्कि लीजू की किसी करीबी ने किया है। डायरेक्टर को आज कोची में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। लीजू की अपकमिंग फिल्म 'पडावेट्टू' है।


खबरें और भी हैं